Damrua

यात्रियों के उड़े होश जब बीच आसमान में लहराने लगा हवाई जहाज..विमान में सवार चार यात्रियों सहित तीन क्रू मेंबर घायल




सिंगापुर singapur । सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान बीच हवा में लहराने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, यह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 3 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है।

विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्लेन स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी। स्कूट ने कहा, ‘ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram