Damrua

दादी की हत्या करने वाले पोते को हुई आजीवन उम्र कैद की सजा

दादी की हत्या करने वाले पोते को हुई आजीवन उम्र कैद की सजा

IMG 20240907 WA0348

घटना दिनांक से एक वर्ष के अंदर मामले पर फैसला
,
अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड किरण थवाईत ने सुनाई आरोपी पोते को सजा

-अपनी बुजुर्ग दादी को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार देने वाले पोते को हुई उम्र कैद की सजा और 5000 रुपये अर्थ दंड ।

-मामला पेण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कुड़कई गौटियांपारा का है जहां बीते साल अक्टूबर में विकास कश्यप जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास है उसने अपनी बुजुर्ग दादी अमरीका बाई को अपनी ही बाड़ी के अंदर धारदार हथियार टंगिया से बड़ी बेदर्दी के साथ सिर और गर्दन के पास मार कर लहूलुहान कर दिया था, जोकि अमरीका बाई की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

-लगभग साल भर के अंदर न्यायालय ने सुनवाई के बाद अपनी दादी की हत्या करने पर आरोपी विकास कश्यप पर भारतीय दंड संहिता 302 के तहत आरोप सिद्ध पाया गया जिसके बाद उसे आजीवन कारावास के साथ 5 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। हत्या के इस मामले में पंकज नगायच लोक अभियोजक ने पैरवी की ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram