राष्ट्रीय कांग्रेस मजदूर संघ के जीपीएम जिला के अध्यक्ष इदरीश ने संगठन को किया चार्ज
प्रशान्त डेनियल
7828438374
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अ ध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बुलाई संगठन की बैठक आपको बताते चलें कि जिला जी पी एम में इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए इंटक परिवार की बैठक लेकर मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण चर्चा परिचर्चा पर
मंथन किये और उसके बाद इंटक जिला सचिव बाबा खान ने इंटक के पदाधिकारियों को बताया कि अब हमे मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक होकर उन्हें शासन के द्वारा दिए गए अधिकारों को दिलाने के लिए काम करना है , जिसके बाद ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवांगन मरवाही ने अपनी बातों को इंटक परिवार के साथ साझा करते हुए कहा कि हमारे मजदूरों के साथ जो भी अब अन्याय संगत कार्य करेंगे तो यह हमारा इंटक परिवार उसका पूर जोर विरोध करते हुए न्याय दिलाने के लिए तैयार रहेगा , उसी कड़ी में युवा प्रकोष्ठ इंटक के जिला अध्यक्ष राकेश पुरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब सारे इंटक परिवार के लोग अपने अपने क्षेत्र में गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के साथ बैठक रखे और उन्हें सरकार की योजना के बारे में जानकारी दें साथ ही उन्हें इंटक परिवार से जोड़े जिससे हम लोग उन सभी मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ दिला सकें और उन्हें जागरूक करना होगा जिससे हमारे बीच भाईचार बना रहे जिसके बाद इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक इस संगठन का नाम है जो कांग्रेस पार्टी का एक अनुसांगिक संगठन है लेकिन इस संगठन को मैने इंटक परिवार के नाम से इस जिला जी पी एम में स्थापित किया है और इस इंटक परिवार में सभी जाति धर्म के लोग हजारों की संख्या में है और इंटक ग़रीब मजदूर के हक आधिकार की लडाई देश आजाद होने से पूर्व से लड़ता हुआ आ रहा जो आज भी इंटक लड़ रहा है आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा की विगत छः साल से इंटक परिवार को चला रहा हूं एक परिवार की तरह यहां पर कोई छोटा बडा नही है सब एक बराबर है और सभी का सम्मान बराबर है इसी कड़ी में अब आगे हमे मजदूरों के हक आधिकार दिलाने के लिए प्राइवेट संस्थान में मजदूरों से मिलकर उन्हें सरकार के द्वारा निर्धारित रोजी सुरक्षा की जानकारी देनी है जिससे उनकी साथ संस्थान के मालिकों के द्वारा जो अन्याय किया जाता हैं उसमें रोक लग सके आगे अध्यक्ष ने बताया की डरने की कोई जरुरत नहीं है मेरे द्वारा इसकी जानकारी पिछली बार कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक को दी जा चुकी है जहां भी इंटक परिवार दौरा करेगा उसकी जानकारी थाने में एक दिन पहले देने की बात मुझे कही गई है उसी हिसाब से हमे आगे काम करना है और मजदूरों से मिलकर उन्हें उनका हक आधिकार दिलाने के लिए काम करना है आज की बैठक में महिला इंटक की जिला उपाध्यक्ष गोमती पुरी , रीनू रजक महिला इंटक जिला महामंत्री आबिद भाई , ज़िला कार्यालय प्रभारी धनकुवर , ओमकार पांडेय, नारेश टंडिया पंचायत अध्यक्ष इंटक पड़खुरी दिलीप वाहने नगर पालिका अध्यक्ष इंटक दैनिक कर्मचारी एवम काफी संख्या में इंटक परिवार के पदाधिकरी उपस्थित हुए l