Damrua

पुलिस ने फिर एक मुन्नाभाई को पकड़ा है,बिहार के गिरोह के सक्रिय होने का शक

इंदौर indor। नर्सिंग की परीक्षा में पुलिस ने फिर एक मुन्नाभाई को पकड़ा है। आरोपित मामा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। इस संबंध में बिहार के गिरोह के सक्रिय होने का शक है। पुलिस होटल-लॉज में सर्चिंग कर रही है। संयोगितागंज पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर में जीएनरएम प्रथम नर्सिंग की पीरक्षा थी। डॉ. अजीत पालसिंह ने पपुलिस को बताया कि परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे का था। किशोर गौतम के स्थान पर शशांक शेखर परीक्षा दे रहा था। एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लिलया था। प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक के फोटो में भिन्नता पर पूछताछ की गई। आधार कार्ड मांगा तो पोल खुल गई। पुलिस ने शशांक शेखर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपित ने बताया किशोर उसका मामा है। यह फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया था। इसके पूर्व संयोगितागंज पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। एक होटल से शिवेंद्र कुमार, अजय कुमार, राजू कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार और अमन को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की गई है। अनिल पुरोहित

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram