टीका करण के बाद मासूम की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप
गौरेला पेंड्रा मरवाही
प्रशान्त डेनियल
7828438374
L-जिले के सेमदर्री पंचायत से टीका करण के बाद ढेड़ माह के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है
-बीते 3 अगस्त को सेमरदर्री आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को कुल पांच टीके दिए गए थे जिसमें 3 इंजेक्शन( penta, pcv, rotavirus, eipv, पोलियो) के माध्यम से लगे और दो बच्चे को पिलाये गए
-टीका लगने के दूसरे दिन ही बच्चे की तबियत एका एक बिगड़ी जिसके बाद परिजन उसे पहले मरवाही अस्पताल लेकर गए,बच्चे की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल गौरेला रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
मासूम बच्चे के पिता शरवन आयाम का आरोप है की, एक दिन पूर्व ही उसके डेढ़ माह के बच्चे का नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण किया गया था ,घर आने के बाद मासूम की स्थिति बिगड़ती गई ,इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे जिला अस्पताल पेंड्रा रोड रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई, मासूम महज डेढ़ माह का था, परिवार वालों का कहना है, कि टीकाकरण होने के बाद ही बच्चे की स्थिति ऐसी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई।
मासूम महज डेढ़ माह का था, परिवार वालों का कहना है, कि टीकाकरण होने के बाद ही बच्चे की स्थिति ऐसी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई।
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मौत का कारण जांच के बाद ही पता चल पायेगा,उस दिन जितने भी बच्चों को टीका लगा वो एकदम स्वस्थ है इसलिए टिके से मौत की संभावना नही है