नईदिल्ली। बेंगलुरु स्थित क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेप्टो ने फॉलो-ऑन फंडिंग राउंड में 34 करोड़ डॉलर (लगभग 2,851 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।इस नए दौर का निवेश हासिल करने से अब कंपनी का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर (लगभग 301 अरब रुपये) से 5 अरब डॉलर (लगभग 419 अरब रुपये) हो गया है।बता दें कि इसी साल जून में कंपनी ने 66.5 करोड़ डॉलर (लगभग 5,577 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल किया था।
फॉलो-ऑन फंडिंग राउंड दौर का नेतृत्व जनरल कैटालिस्ट ने किया, जिसमें नए निवेशक ड्रैगन फंड और एपिक कैपिटल शामिल हुए। स्टेपस्टोन, लाइटस्पीड, डीएसटी और कॉन्ट्रारी जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी अपने निवेश में वृद्धि की है।हाल ही में हुए फंडिंग राउंड जेप्टो के अब तक के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण विश्वास को दर्शाते हैं। नए दौर की फंडिंग के साथ कंपनी अपने विभिन्न विभागों को मजबूत करेगी और नए जगहों पर व्यापार फैलाएगी।
क्विक कॉमर्स सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और जेप्टो नए निवेश को हासिल करके बाजार में अपने अन्य प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी।जेप्टो, जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट और टाटा की बिगबास्केट (क्चक्च नाउ) जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देती है।अनुमानों के अनुसार, गुरुग्राम स्थित ब्लिंकिट वर्तमान में लगभग 40-45 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनी है।