Damrua

रक्तवीर परिवार सरिया द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 1 सितंबर को

00 स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेंद साहू ने किया रक्तदान करने अपीलIMG 20240830 WA0006

रायगढ़ | सरिया क्षेत्र हमेशा से ही सामाजिक, धार्मिक के साथ खेल व शिक्षा के क्षेत्र के लिए जानी जाती है। रायगढ़ से अलग होकर आज सरिया भले ही सारंगढ़ का हिस्सा है। लेकिन सरिया आज पूरे छत्तीसढ़ में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जिसका प्रमुख कारण यहां होने वाले आयोजनों से अपनी अलग पहचान बना चुकी है। इस क्रम में सरिया में रक्तवीर परिवार द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित की जाती है। जिसमें सरिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण, युवा व जनप्रतिनिधि के साथ समाज के लोग शामिल होकर रक्तदान करते है। यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से संचालित होती है। हर साल की तरह इस बार भी 1 सितंबर को रक्तवीर परिवार सरिया द्वारा विशाल रक्तदान शिविर को आयोजन करने जा रही है। रक्तदान करने की अपील राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित जिला कलेक्टर ने सोशल मीडिया में लोगों को की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 1 सितंबर को अग्रसेन भवन सरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तवीरों को प्रसस्ति पत्र क साथ जूस व फल का वितरण करेगी। 

5 साल में शिविर के कितने यूनिट किया रक्तदान

रक्तवीर परिवार सरिया द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रही है। 2021 से लगातार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। कोविड़ के बाद से यह रक्तदान शिविर जरूरतमंदों के लिए वारदान साबित हो रही है। कभी साल में एक बार या दो से अधिक बार शिविर का आयोजन किया जाता है। 1 सितंबर को होने वाले रक्तदार शिवर नगर में 6 वीं बार करने जा रही है।

जानिए किस साल कितन यूनिट हुआ रक्तदान

शिविर रक्तदान

17 जुलाई 2021 108 यूनिट

20 दिसंबर 2021 186 यूनिट

11 सितंबर 2022 120 यूनिट

6 अगस्त 2023 134 यूनिट

27 जनवरी 2024 125 यूनिट

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram