Damrua

बड़ी खबर:छिछपानी के जंगल में आबकारी विभाग की दबिश,235 लीटर महुआ शराब और भारी मात्रा में लाहन बरामद

सारंगढ़। आबकारी आयुक्त सह-सचिव आर संगीता के निर्देश तथा सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में ए.डी.ओ. आनंद वर्मा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर सूचना पर ग्राम छिंचपानी से लगे जंगल नाला और तालाब के पास 235 लीटर महुआ शराब सहित 4800 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया ।

IMG 20240828 WA0006

मिली जानकारी के मुताबिक लगातार मुखबिर सूचना के मद्देनज़र आनंद वर्मा और उनकी टीम के द्वारा बुधवार को छिंचपानी के जंगल में दबिश दिया गया जहां नाला और तालाब के पास छापेमारी में आनंद वर्मा और टीम ने 235 लीटर महुआ शराब एवं 4800 किलोग्राम बरामद कर विधिवत् महुआ लाहन नष्ट कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट की धारा 34(1 क.) (च) 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।

IMG 20240828 WA0009
IMG 20240828 WA0008 1

उक्त कार्यवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी उपनिरीक्षक हाबील खल्खो आरक्षक गणेश, धीरज, मोहनलाल चैहान की भूमिका सराहनीय रही।

क्या कहते है आनंद वर्मा

सारंगढ़ आबकारी विभाग के एडीओ आनंद वर्मा ने कहा की ग्राम छिछपानी के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण भारी मात्रा में किए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हो रही थी जिसपर विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश तथा कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में छिछपनी के जंगल में दबिश दिया देने पर 235 लीटर महुआ शराब और 4800 लीटर महुआ लाहन मौके से बरामद कर विधिवत लाहन की नष्टीकरण किया गया ।कहा की हमारे पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले थे जिनके विरुद्ध आबकरी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पता साजी की जा रही है ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram