रायपुर। पाटन विधायक भूपेश बघेल के समर्थकों द्वारा थाना घेराव के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने ग़ैर ज़मानती धाराओं के तहत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रमुख आरोपियों में महापौर निर्मल कोसरे, मनोज मढरिया और सुजीत बघेल का नाम शामिल किया गया है। पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों के खिलाफ उग्र होकर अचानक थाने का घेराव करने, पुलिसबल से झूमाझटकी करने, झंडे पर लगी लकड़ी से बल से प्रहार करते हुए थाने के भीतर घुसने की कोशिश करने का आरोप है। प्रदर्शनकारियों के अपराधिक बल प्रयोग से पुलिस बल के तीन जवानों को चोट आई है। इस के साथ साथ बल संसाधित सामग्री भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग और तस्वीरों की सूक्ष्मता से जाँच की जा रही है। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर कार्यवाही करने के संकेत दिए गए हैं।