रायपुर। डीडीनगर पुलिस ने इंद्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 के पास अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 किलो 155 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंद्रप्रस्थ कालोनी फेस 2 के पास दबिश देकर आरोपी सरूफुदीन शेख 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके बैग से 7 किलो 155 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 6 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।