सारंगढ़।।कराते एशोसिऐशन आफ इंडिया KAI के द्वारा ओलम्पिक भवन ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम पंचकुला हरियाणा में आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप 16,17 व 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था इस चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ से सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान स्कूल के प्राचार्य जे. पी. मिश्रा के कुशल मागदर्शन में भाग लिया था, जिसमें सोनिया चौहान ने कुमीते(फाईट) में तीन राज्यों को हराकर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया।
गौरतलब हो की गरीब परिवेश में जन्मी छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले की सोनिया चौहान ने वो करके दिखाया जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है सोनिया सीमित संसाधनों में अपनी पढ़ाई तथा कराते की शिक्षा और दीक्षा लेकर न जाने कितने अवार्ड अर्जित अपने नाम कर ली है इसका लेखा जोखा उनके माता पिता के अलावा उनके गुरु के पास सुरक्षित होगा।
सोनिया के माता पिता की सोच
सोनिया के पिता विजय चौहान हर संभव उन्हे कराते के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एड़ी चोटी की महनत कर रहे है वे भी किसी जमाने में कराते के बेमिसाल खिलाड़ी रहे है और यही कारण है की अब वे अपनी बेटी सोनिया को कराते के क्षेत्र में आगे बढ़ने की पूरी तालीम दे रहे है वही उनकी माता श्री मति आरती विजय चौहान भी बेटी सोनिया के आगे बढ़ने की दिशा में सोनिया को बेहतर प्रदर्शन कर देश विदेश सहित राज्य का नाम रोशन करने की तालीम देती है ।
सोनिया के पिता कहते है..
सोनिया की अनगिनत उपलब्धियों से ओतप्रोत पिता विजय चौहान ने डमरुआ से अपनी बात कही की बेटियों में जो दम है बेटे उस पर शायद कभी खरा न उतरे ,लेकिन बेटियां हर मुश्किल और हर चुनौतियों के लिए तैयार होती हैं और उन्हें बस अच्छे मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है उन्होंने kAI में ब्राउज़ मेडल जीतने पर अपनी बेटी सोनिया को बधाई प्रेषित कर अपना आशीर्वाद दिया है ।
सोनिया की जीत से उनके स्कूल प्रबंधन में भी खुशी लहर
सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले की फाइटर सोनिया के बेहतर प्रदर्शन कर ब्राउंज मेडल हासिल करने के लिए शिक्षक कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा बच्ची के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा, जनरल सेकेटरी अविनाश सेट्ठी, कोच सिहान आदिल खान छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट, तापस बोस, रंजन डे, पवन कश्यप, मनोज यादव,रामू भैना, पथिक सोनी ,संजुकता मैम,काजी सर, फिज़ा मैम, कामिल खान, नेहा यादव,तनिष्क यादव कौशल जांगड़े ने बधाई देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना किये।