Damrua

सोनिया ने किया हरियाणा में कराते का तांडव,ब्राउंज मेडल जीत कर सारंगढ़ जिले का बढ़ाया मान

सारंगढ़।।कराते एशोसिऐशन आफ इंडिया KAI के द्वारा ओलम्पिक भवन ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम पंचकुला हरियाणा में आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप 16,17 व 18 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था इस चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ से सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान स्कूल के प्राचार्य जे. पी. मिश्रा के कुशल मागदर्शन में भाग लिया था, जिसमें सोनिया चौहान ने कुमीते(फाईट) में तीन राज्यों को हराकर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया।

IMG 20240823 WA0005

गौरतलब हो की गरीब परिवेश में जन्मी छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले की सोनिया चौहान ने वो करके दिखाया जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता है सोनिया सीमित संसाधनों में अपनी पढ़ाई तथा कराते की शिक्षा और दीक्षा लेकर न जाने कितने अवार्ड अर्जित अपने नाम कर ली है इसका लेखा जोखा उनके माता पिता के अलावा उनके गुरु के पास सुरक्षित होगा।

IMG 20240823 WA0003

सोनिया के माता पिता की सोच

सोनिया के पिता विजय चौहान हर संभव उन्हे कराते के क्षेत्र में आगे लाने के लिए एड़ी चोटी की महनत कर रहे है वे भी किसी जमाने में कराते के बेमिसाल खिलाड़ी रहे है और यही कारण है की अब वे अपनी बेटी सोनिया को कराते के क्षेत्र में आगे बढ़ने की पूरी तालीम दे रहे है वही उनकी माता श्री मति आरती विजय चौहान भी बेटी सोनिया के आगे बढ़ने की दिशा में सोनिया को बेहतर प्रदर्शन कर देश विदेश सहित राज्य का नाम रोशन करने की तालीम देती है ।

सोनिया के पिता कहते है..

सोनिया की अनगिनत उपलब्धियों से ओतप्रोत पिता विजय चौहान ने डमरुआ से अपनी बात कही की बेटियों में जो दम है बेटे उस पर शायद कभी खरा न उतरे ,लेकिन बेटियां हर मुश्किल और हर चुनौतियों के लिए तैयार होती हैं और उन्हें बस अच्छे मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है उन्होंने kAI में ब्राउज़ मेडल जीतने पर अपनी बेटी सोनिया को बधाई प्रेषित कर अपना आशीर्वाद दिया है ।

सोनिया की जीत से उनके स्कूल प्रबंधन में भी खुशी लहर

सांरगढ़ बिलाईगढ़ जिले की फाइटर सोनिया के बेहतर प्रदर्शन कर ब्राउंज मेडल हासिल करने के लिए शिक्षक  कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा बच्ची के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा, जनरल सेकेटरी अविनाश सेट्ठी, कोच सिहान आदिल खान छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट, तापस बोस, रंजन डे, पवन कश्यप, मनोज यादव,रामू भैना, पथिक सोनी ,संजुकता मैम,काजी सर, फिज़ा मैम, कामिल खान, नेहा यादव,तनिष्क यादव कौशल जांगड़े ने बधाई देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना किये।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram