Damrua

एस पी ऑफि स के ठीक सामने जुआ, सिपाही ने पकड़ा

कोरबा। शहर के सिविल लाइन एरिया में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने संचालित होटल टाप इन टाउन के कमरा नं. 114 में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से पैसे का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर सिविल लाईन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जून सिंह कंवर, शेख शहबान के साथ होटल टाप एण्ड टाउन में दबिश दी। होटल के कमरा नं. 114 में अफसर खान पिता मुस्तफा खान 44 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट म.नं. 842, रवि शंकर केसरी पिता मोहर लाल केसरी 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रामपुर, रवि कुमार साव पिता कल्लू साव 29 वर्ष रामपुर बस्ती शिव मंदिर के पास मुकेश अग्रवाल पिता जगन्नाथ अग्रवाल 42 वर्ष निवासी रूढ्ढत्र -82 क्रक्क नगर फेस 2 , मोहन लाल महिलांगे पिता स्व. ब्रम्हा राम महिलांगे 53 वर्ष रूक्क नगर रुढ्ढत्र 101, राजू साहनी पिता राजकुमार साहनी 27 वर्ष निवासी धंनजय के मकान में किराया पर रिस्दी थाना सिविल लाईन के द्वारा दॉव लगा कर जुआ खेलते हुए पाया गया। कुल 27,860 रुपये नगद बरामद किया गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram