Damrua

बादल से बरसी मौत:दो अलग अलग मामलों में 3 महिलाओं की मौत,

रायपुर/जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 महिलाओं की मौत गई है। पत्थलगांव इलाके में रोपा लगाने के दौरान 9 महिलाएं आकाशीय बिजली का शिकार हुईं। इनमें 2 की मौत हो गई। वहीं बागबहार थाना इलाके में भी रोपा लगाने के दौरान ही एक महिला की जान गई। छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन प्रदेश के कई जगहों पर बारिश हो सकती है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो जगह भारी बारिश होने के आसार हैं।

डैम की बात करें तो, छत्तीसगढ़ में बड़े और छोटे मिलाकर कुल 46 बांध हैं। इनमें औसत 80 फीसदी पानी भर गया है। धमतरी के रविशंकर सागर यानी गंगरेल बांध में 92.49 फीसदी पानी भर चुका है।

अब तक औसत से 7 फीसदी ज्यादा बारिश

1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में 814.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7% ज्यादा है। 7 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है। पूरे सीजन में 1142.1 मिलीमीटर बारिश होती है। जो वर्तमान में हुई बारिश से 327.6 मिमी ही कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

 

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram