क्राइमटॉप न्यूज़पुलिसबिलासपुर

3 साल पुराना मामला, पुलिस खेतो में संभावित लाश की ख़ाक छानने में जुटी…..

डमरुआ न्युज /बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित ग्राम मल्हार से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहाँ तीन साल पहले एक परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने अपने परिजन विकास कैवर्त के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस लगातार विकास की तलाश में जुटी हुई थी। वही अब इस पूरे मामले में उन्हें एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। पुलिस के हाथ कुछ संदेही लगे है जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गई ।अब उनकी ही निशानदेही पर पुलिस खेतो में संभावित लाश की ख़ाक छानने में जुट गई है।

  • गायब हुए युवक की हो चुकी है हत्या

मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव को मुखबिर से सूचना मिली की 3 वर्ष पहले गायब हुए युवक की हत्या हो चुकी है और उसके शव को जमीन में दफनाकर ठिकाने लगा दिया गया है। जिसके बाद मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद गायब हुए युवक के हत्यारो की पता तलाश की गई। जिसके बाद परत दर परत गायब युवक के बारे में मामला सुलझता गया। पुलिस पूछताछ में 2 नाबालिगों ने बताया की युवक की हत्या 4 लोगो ने मिलकर की थी, उन्होंने बताया की युवक को 2020 धनतेरस (दीपावली )के दिन ही रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए हथनी नामक तालाब के पास खेत में दफना दिया गया था। जैसे ही इसकी जानकारी मस्तूरी – मल्हार पुलिस को मिली उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए उस जगह की खुदाई के लिए मजिस्ट्रेट तहसीलदार से अनुमति लेकर आरोपी संदेहियो के बताए हुए स्थान को चिन्हित कर बुधवार दोपहर 12 बजे खुदाई कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि खेत में फसल और पानी के कारण खुदाई में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस दौरान बिलासपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी,पचपेड़ी तहसीलदार अप्रतिम पांडेय, मस्तुरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत,मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद रहे। पहले दिन शाम होने के कारण खुदाई को बंद कर दिया गया।

  • क्या मामले को सुलझाने में पुलिस को मिलेगी कामयाबी

तीन साल पहले गायब हुए युवक की हत्या में आरोपियों की निशानदेही पर खेत में हो रही लाश की तलाश के दूसरे दिन भी सफलता नही मिल पाई। मल्हार पुलिस के जवानों व मजदूरों ने 6 घण्टे पसीना बहाया परन्तु कई जगह खुदाई के बाद भी शव का पता नही चल पाया। खेत मे भरे पानी की वजह से खुदाई में भी दिक्कत आ रही है इसके बावजूद भी कंकाल बरामद करने पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद लोगो में यह चर्चा का विषय बन गया है कि तीन वर्षो तक मामले को आरोपियों ने दबाकर रखा और अब लोगो को इंतजार है कि जल्द ही शव बरामद हो और पूरी घटना सामने आ सके। घटना स्थल में खुदाई देखने सैकड़ो लोगो की भीड़ भी लग रही है। इस मामले में शामिल 4 में से 3 नाबालिक ने 2021 में भी मल्हार के ही दीपक लोहार को मारकर गढ़ में दफना दिया था, कुछ दिन बाद गढ़ में बदबू आने पर मामला उजागर हुआ था। जिनमे शामिल एक युवक अभी भी जेल में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस को इस तीन साल पुराने मामले को सुलझाने में कामयाबी मिल पायेगी? ऐसा इसलिए भी क्योंकि दो महीने पहले पड़ोसी जिला कोरबा की पुलिस ने भी पांच साल पुराने एक मामले में जमीन में दबे लाश को बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

  • नशेड़ी किस्म के है सभी आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी शुरू से ही शराब, गांजा व अन्य नशे के आदि है। नशे के लिए पैसे की व्यवस्था करने एक दूसरे से लड़ाई भी होते थे और पैसे की वजह से ही इन्होंने दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ये सभी इतने शातिर है कि किसी को कानो कान खबर भी नही होने देते थे इसी वहज से तीन वर्ष तक मामला उजागर नही हुआ।

  • शव दफनाने की जगह को लेकर संशय

नाबालिगों की निशानदेही पर खेत मे खुदाई तो हो रही है परन्तु तमाम प्रयास के बाद भी कंकाल के नही मिलने से इस बात से भी इनकार नही किया जा सकता कि आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है क्योंकि घटना के समय नवम्बर 2020 में भी खेत में फसल खड़ी रही होगी और पानी भरा रहा होगा तो ऐसे में शव दफनाना संभव नही होगा। इसके अलावा एक और आशंका है कि आरोपी नशे की हालत में होने की वजह से शव ठिकाने लगाने की जगह भूल गए होंगे या फिर पुलिस को गुमराह कर उलझा रहे है। जिससे वे इस मामले से बच सकें। तमाम ऐसे कई सवाल है जो आम लोगो के बीच चर्चा में है।।

  • 3 वर्ष पहले हुई थी गुमशुदगी दर्ज.

मल्हार के वार्ड नंबर 10 में रहने वाला विकास कुमार केवर्त पिता ईश्वर केवर्त उम्र लगभग 19 वर्ष बीते 3 वर्ष पूर्व अचानक घर से गायब हो गया जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर विकास का कही पता नही चल पाया जिसके बाद परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्हार चौकी में दर्ज कराई थी। जिसको लेकर मल्हार पुलिस ने भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में विकास की फोटो व जानकारी साझा कर खोजने का प्रयास किया था।

  • मामले को जल्द सुलझाएंगे

मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने मीडिया को बताया की शव बरामद करने आज दूसरे दिन भी खेत की खुदाई हुई परन्तु सफलता नही मिल पाई, चूंकि अभी खेत मे फसल व पानी है इसलिए अब आगे की कार्यवाही उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद व मृतक के परिजनों की सहमति से मामले को जल्द सुलझाएंगे।”.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×