Damrua

सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित सारथी सम्मान दिवस पर वाहन चालको को किया गया सम्मानित

 

प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374

IMG 20260124 WA0412
IMG 20260124 WA0413

सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित सारथी सम्मान दिवस पर वाहन चालको को किया गया सम्मानित

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 जनवरी 2026/ शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज सारथी सम्मान दिवस मनाया गया। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक मनोज खिलारी के मार्गदर्शन में जिले में सतत रूप से अलग अलग स्थानो पर सड़क सुरक्षा का पालन करने वाले वाहन चालको को सम्मानित किया गया। इसके तहत कोटमी में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालको को गुलाब फुल देकर सम्मानित किया गया तथा नया बस स्टैंड गौरेला में ऐसे बस वाहन चालको को श्री फल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन किया जा रहा है तथा एक भी नशे में चलाते हुए या अन्य किसी मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज नहीं हुवा हो।

राज्य शासन की ओर से प्रसारित यह प्रशंसनीय पहल पर परिवहन विभाग द्वारा यह सारथी सम्मान आयोजित किए जाने में वाहन चालकों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। आयोजित कार्यक्रम का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला जिसमें परिवहन विभाग के व्यावसायियों के अतिरिक्त आम नागरिकों द्वारा कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से हिस्सा लिया गया। आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम जिला प्रशासन के पहल पर आयोजित किये जाते रहेंगे।

कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा द्वारा वाहन चालकों को श्रीफल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। भरत सिंह राजपूत अध्यक्ष तथा अजय राय यातायात बस महासंघ द्वारा इस पहल को सराहनीय बताया गया तथा उनके द्वारा वाहन चालकों से परिवहन विभाग के अपील पर उनका बढ़ चढ़कर समर्थन व पालन करने हेतु आश्वस्त किया गया। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर सत्यकला रामटेके डीएसपी, यातायात विभाग की ओर से मणिराम भगत, उदय एवं गिरिवर पैकरा के साथ साथ वाहन प्रतिनिधि हितेश कुमार पंजाबी, अब्दुल रहमान,  शुक्ला, ओंकार उपस्थित रहे ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram