Damrua

प्रशासन की आँख के निचे से खुलेआम मध्यप्रदेश का धान छत्तीसगढ़ मे खपाया जा रहा. तस्करों की जेब गरम

प्रशांत डेनियल 7828438374

प्रशासन की आँख के नीचे से खुलेआम मध्यप्रदेश का धान छत्तीसगढ़ मे खपाया जा रहा. तस्करों की जेब गरम

 

जीपीएम :- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों धान खरीदी का पर्व चल रहा है जहां किसान अपनी फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मंडियो तक ला रहे हैं और वृहद स्तर पर धान खरीदी की जा रही है शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तादी के साथ किसानों को कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रख रहा है परंतु इतनी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच भी तस्करी रुक नहीं पा रही है जो कि अपने आप में एक सवालिया निशान है

Screenshot 2025 12 30 20 31 46 92 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 12 30 20 31 35 03 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 12 30 20 30 19 20 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 12 30 20 29 51 36 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जहां एक तरफ एसडीएम की गाड़ी के सामने गाड़ी अडाकर डंके की चोट में धान पार कर दिया जाता है वही बॉर्डर में जगह जगह बैरियर लगाए जाने के बाद भी धड़ल्ले से प्रशासन की नजरों में धूल झोंकते हुए मध्य प्रदेश से हजारों कुंटल धान प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में लाकर बेचा जा रहा है जिससे किसानों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है किसानों को हथियार बनाकर उनके पट्टे में अपना धान बेच रहे हैं और किसानों के हक पर डांका डाल रहे हैं और किसान लालच मे आकर अपना अधिकार बेच रहे है

ये गाड़िया करंगरा बैरियर, गुम्मा टोला बैरियर, पकरिया बैरियर, वेंकटनगर बैरियर, कल रात्रि छोड़ दी गयी. क्या कारण…?????

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram