प्रशांत डेनियल 7828438374
प्रशासन की आँख के नीचे से खुलेआम मध्यप्रदेश का धान छत्तीसगढ़ मे खपाया जा रहा. तस्करों की जेब गरम
जीपीएम :- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों धान खरीदी का पर्व चल रहा है जहां किसान अपनी फसलों को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मंडियो तक ला रहे हैं और वृहद स्तर पर धान खरीदी की जा रही है शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तादी के साथ किसानों को कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रख रहा है परंतु इतनी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच भी तस्करी रुक नहीं पा रही है जो कि अपने आप में एक सवालिया निशान है
जहां एक तरफ एसडीएम की गाड़ी के सामने गाड़ी अडाकर डंके की चोट में धान पार कर दिया जाता है वही बॉर्डर में जगह जगह बैरियर लगाए जाने के बाद भी धड़ल्ले से प्रशासन की नजरों में धूल झोंकते हुए मध्य प्रदेश से हजारों कुंटल धान प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में लाकर बेचा जा रहा है जिससे किसानों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है किसानों को हथियार बनाकर उनके पट्टे में अपना धान बेच रहे हैं और किसानों के हक पर डांका डाल रहे हैं और किसान लालच मे आकर अपना अधिकार बेच रहे है