Damrua

जिंदल की चाकरी ने बिगाड़ा माहौल@महिला थाना प्रभारी को भीड़ ने लात घूंसों से पीटा, गाड़ियों में लगाई आग …

तमनार कोल ब्लॉक पर उबाल, शांतिपूर्ण आंदोलन कुचलने पहुंची पुलिस, महिला टीआई को लात-घूंसों से पीटा गया
जिंदल कोयला खदान के खिलाफ आर्थिक बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई से भड़की हिंसा

Screenshot 2025 1227 175715

रायगढ़।
रायगढ़ जिले के तमनार स्थित जिंदल कोल ब्लॉक के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे ग्रामीण आंदोलन को दबाने के लिए जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो हालात बेकाबू हो गए। तमनार के सीएचपी चौक पर जारी धरना स्थल से आंदोलनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसी दौरान भीड़ ने महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम को लात और घूंसों से पीट दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस और कार को किया आग के हवाले

घटना के बाद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ गया। मौके पर खड़ी एक बस और एक कार को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए, वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। देर शाम तक आंदोलन जारी रहा और स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी।

उल्लेखनीय है कि तमनार क्षेत्र में 8 दिसंबर को जिंदल कोयला खदान को लेकर कराई गई कथित नियमविरुद्ध जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे और जिंदल समूह के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान कर रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा जबरन धरना स्थल खाली कराने की कोशिश ने पूरे आंदोलन को हिंसक टकराव में बदल दिया।

तमनार में तनाव की पूरी तस्वीर

तमनार के मनार सीएचपी चौक पर जिंदल कोल ब्लॉक के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को हटाने के लिए जब पुलिस बल पहुंचा तो हालात बिगड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी उकसावे के धरना स्थल से जबरन उठाने की कोशिश की गई, जिससे विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते झड़प हिंसक हो गई। इसी दौरान महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम को भीड़ ने लात-घूंसों से पीट दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एक बस और एक कार में आग लगा दी। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस अधीक्षक स्वयं हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram