Damrua

मरवाही में शराब दुकान की जगह बदलने को लेकर महिलाओं ने SDM कार्यालय पहुंच कर सौपा ज्ञापन

मरवाही में शराब दुकान का जगह बदलने को लेकर महिलाओं ने SDM कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा,

प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374

मरवाही। जीपीएम जिले के नगर पंचायत मरवाही में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया है। महिलाओं ने SDM मरवाही को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की है।

Screenshot 2025 12 18 19 32 35 23 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के कारण उनके मोहल्ले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और शराबियों के द्वारा महिलाओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया जाता है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार शासन प्रशासन से शराब दुकान को हटाने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

Screenshot 2025 12 18 19 32 45 54 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 12 18 19 32 25 49 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

महिलाओं ने सरकार के नाम अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे उग्र धरना प्रदर्शन करेंगी। महिलाओं का कहना है कि वे अपने मोहल्ले को शराबियों से मुक्त कराना चाहती हैं और अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में पालना चाहती हैं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram