मरवाही में शराब दुकान का जगह बदलने को लेकर महिलाओं ने SDM कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा,
प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374
मरवाही। जीपीएम जिले के नगर पंचायत मरवाही में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया है। महिलाओं ने SDM मरवाही को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान को हटाने की मांग की है।
महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के कारण उनके मोहल्ले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और शराबियों के द्वारा महिलाओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया जाता है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार शासन प्रशासन से शराब दुकान को हटाने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
महिलाओं ने सरकार के नाम अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे उग्र धरना प्रदर्शन करेंगी। महिलाओं का कहना है कि वे अपने मोहल्ले को शराबियों से मुक्त कराना चाहती हैं और अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में पालना चाहती हैं।