प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374
मेहनतकश किसानो को धान खरीदी केन्द्रो मे झेलनी पड़ रही अनेक परेशानी. किसान के धान के ऐवज मे मांगी जा रही रिश्वत.
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी जोर शोर से चल रही है जहां मेहनतकश किसान अपनी फसल का सही रेट पाने का इंतजार करता है और ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा अपने खेतों में धान उगाता है ताकि उसकी मेहनत का प्रतिफल मिल सके परंतु इन दिनों धान खरीदी केंद्र केवल किसानों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है
जहां मेहनतकश किसान अपना धान बेचने जाता है और उसे अमानत बताकर उसके धान को वापस कर दिया जाता है और बाद में कर्मचारियों के द्वारा अमानक धान को ख़रीदने के लिए किसानों से दो से ₹3000 की मांग की जाती है ऐसा ही सनसनीखेज मामला निमधा धान खरीदी केंद्र से निकलकर सामने आया जहाँ नरौर के किसान बजरंग सिंग ने आरोप लगाया की उनका टोकन मान सिंग ओट्टी के नाम से है और एक ही टोकन है जो कि अपना मेहनत का धान बेचने के लिए निमधा मंडी लेकर आया हुआ था परंतु उसके कुछ धान को अमानत बताकर उसके धान को खरीद नहीं गया और उसे घर वापस ले जाने की बात कही गई कुछ समय पश्चात वही के बसंत नाम के कर्मचारियों ने किसान के पास आकर दो से ₹3000 के मांग की और कहा यदि पैसा दोगे तो तुम्हारा धान ले लिया जाएगा और जब किसान ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसका 9 कट्टी धान वापस कर दिया गया जिससे किसान शाम 7:00 बजे तक मंडी में लेकर बैठ रहा और जब उसे लेकर जा रहा था तो उसकी आंख में आंसू थे किसान ने बताया कि मैं कोई व्यापारी नहीं हूं मेरा केवल एक ही टोकन है जिसमें मैं धान बेचने के लिए आया हुआ था और मेरे धान की खरीदी नहीं की गई शासन प्रशासन से अपील की गई है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये जिसकी सूचना तत्काल एसडीएम देवेंद्र सिरमौर को दे दी गई जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जांच जारी है
वही उपस्थिति मंडी अध्यक्ष ने बताया की किसानो को बेवजह परेशान किया जा रहा है बाकी जो सच मे अमानक धान होता है उसे रिजेक्ट नही किया जाता क्योंकि वह व्यापारियों का धान होता है निमधा मंडी समिति अध्यक्ष मे किसान को न्याय दिलाने की बात कही है और शासन प्रशासन से अपील की है की मंडी मे रखें सभी धान के बोरियो की जांच की जाए.