Damrua

धान के अवैध परिवहन पर तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल के द्वारा की गयी कार्यवाही

धान के अवैध परिवहन पर तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल के द्वारा की गयी कार्यवाही
Screenshot 2025 11 27 14 07 45 86 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही,

26 नवंबर 2025

समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ ही अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसर श्री शेष नारायण जायसवाल , तहसीलदार पेंड्रारोड के नेतृत्व में जिला स्तरीय विशेष जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम मेदुका के पास मध्यप्रदेश से 70 बोरी धान का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर वाहन क्रमांक CG16 CL 3806 धान को उक्त वाहन सहित जप्त कर गौरेला थाना की सुपुर्दगी में किया गया। जांच दल में श्री उमेश चौहान नायब तहसीलदार,श्री संजय तिवारी राजस्व निरीक्षक,श्री राहुल सिंह राजपूत खाद्य निरीक्षक,श्री जनार्दन मंडल पटवारी एवं श्री अजय कौशिक पटवारी शामिल रहे।

उक्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram