Damrua

अवैध धान परिवहन पर तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल की ताबातोड़ कार्यवाही

प्रशांत डेनियल 7828438374

अवैध धान परिवहन पर तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल द्वारा ताबातोड़ कार्यवाही

धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन चुस्त.
Screenshot 2025 11 21 09 44 52 48 2ef548bf47261a0f379d52645eb41568

जीपीएम :- छत्तीसगढ़ मे किसानो का तेव्हार धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की मंसा अनुरूप चालू हो चुका है. किसानों को अपनी फसल को सही जगह पर बेचने की उचित व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है ताकि किसानो को उनकी मेहनत का पूरा फल मिल सके. वही जिला जीपीएम मे भी जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी प्रारम्भ कर चुकी है

IMG 20251121 WA0158

वही शासन को चूना लगाने के लिए जिले मे बिचौली सक्रिय हो गए है. जबकि जीपीएम मध्यप्रदेश का बॉर्डर ज्यादा दूर नही होने के कारण बिचौलिए लगातार भारी मात्रा मे अवैध धान का परिवहन सीमा पार वेंकटनगर ( मध्यप्रदेश ) से सस्ते रेट मे धान खरीद कर भोले भाले किसानो से उनका पट्टा लेकर किसानों को सामने कर स्वयं धान बेच रहे है वही लगातार धान के अवैध परिवहन और भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है. फिर भी बिचौलियों के हौसले इतने बुलंद है की शासन के बैरियर को तोड़कर लोग तेज़ रफ़्तार से पिकअप, मजादा जैसे वाहनों से धान की तस्करी कर रहे है

Screenshot 2025 11 21 09 46 57 01 2ef548bf47261a0f379d52645eb41568

इसी तारयतम मे बीती रात तहसीलदार गौरेला को जानकारी मिली की कुछ गाड़िया अवैध धान लेकर सीमा पार निमधा गाओं पहुंच रहे है तत्काल तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल जिला की टीम को लेकर स्वयं वाहन चलाते हुए मौक़े पर पहुंच गए जहाँ एक सोल्ड पिकअप वाहन मे लगभग 65 से 70 बोरी धान लेकर चकमा देखकर भागने लगा जिसका पीछा स्वम तहसीलदार ने किया और लगभग 20से 25 किलोमीटर गाडी को दौड़ाते हुए घुसरिया मे वाहन को सिंघम की तरह पकड़ा. चालक मौक़े मे वाहन छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद तहसीलदार की अगुवाई मे वाहन को अपने कब्जे मे लेकर मरवाही थाना मे ले जाकर थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया. बँधोरी बैरियर का निरिक्षण किया गया एवं रात भर जगह जगह जाकर तहसीलदार ने कर्मचारियों को अवश्य निर्देश दिए.

IMG 20251121 WA0159जिसमे जिले की टीम नायब तहसीलदार,रेवन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी, सहित जिले की टीम मरवाही पुलिस की अहम् भूमिका रही.

तहसीलदार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की कलेक्टर मैडम के निर्देशानुसार हम धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे है और इसी प्रकार लगातार कार्यवाही होते रहेगी दिन हो या रात पूर्ण कर्त्यव्य निष्ठा के साथ हम जनता की सेवा करते रहेंगे…

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram