डिसायपल्स की पंजीकृत संस्था कन्वेंशन आफ चर्चेस (सीआफसी) के वार्षिक आमसभा का हुआ सफल आयोजन
विगत दिनों डिसायपल्स की पंजीकृत संस्था कन्वेंशन आफ चर्चेस (सीआफसी) के वार्षिक आमसभा का आयोजन तखतपुर में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्राचार्या श्रीमती हेमलता प्रकाश ने एकता और न्याय पर सारगर्भित संदेश प्रदान किया। वार्षिक आमसभा में डिसायपल्स परिक्षेत्र के विभिन्न प्रतिभागी उपस्थित हुए, जहां पर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई विशेष रूप से छत्तीसगढ़ डायोसिस, चर्च आफ नॉर्थ इंडिया द्वारा पासबानो की सेवा रोकना और सदस्यों को चर्च से निकालने, अन्याय पूर्ण व्यवहार करने और सामाजिक बहिष्कार पर सर्वसम्मति से घोर भर्त्सना की गई। सीआफसी के चर्चो और सम्पत्तियों तथा कोर्ट केसेस पर वृहद चर्चा कर योजना बनाई गई।
मंडलियों के दान से डायोसिस का हो रहा विकास
गौरतलब है कि डिसायपल्स ऑफ क्राइस्ट की सीएफसी एक पंजीकृत संस्था है जिसका पंजीयन 1942 में किया गया, जबकि छत्तीसगढ़ डायोसिस अपंजीकृत धार्मिक संस्था है। 1970 में चर्च आफ नॉर्थ इंडिया के निर्माण में डिसायपल्स के
सीऑफसी समिति का महत्वपूर्ण योगदान था, उस वक्त मसीही एकता, सेवा व गवाही को मजबूत बुनियाद देने के लिए सभी सीएनआई संगठन में शामिल हुए थे, शर्त यह थी कि सीएनआई के नाम का नया संगठन डिसायपल्स की मंडलियों की सुधि लेते हुवे समुचित विकास करेगा, परंतु वर्तमान में यह पाया गया है की मंडली की आय का 60% डायोसिस को हर माह दिया जाता है जिससे विकास तो डायोसिस व पदाधिकारियों का हो रहा है परन्तु मंडलियों की हालत जर्जर होती जा रही है।

मंडली का जो भी व्यक्ति न्याय और विकास पर प्रश्न डायोसिस से करता है, डायोसिस उन लोगों पर कार्यवाही कर चर्च की सदस्यता से बर्खास्त कर देता है। विडम्बना इस बात की है कि जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सीएनआई को स्थापित किया है, उन्ही प्राचीन सदस्यों पर चर्च व समाज बहिष्कार की कार्यवाही की जा रही है। वार्षिक आमसभा में इस विषय पर कड़ी कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव व निर्णय लिया गया है।
*समिति के पदाधिकारीयो का किया गया चयन, प्रसाद अध्यक्ष रेव्ह.आर्थर सचिव बने*
सीएफसी के इस वार्षिक आम सभा में नए पदाधिकारीयो का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष- श्रीमान मेंजी प्रसाद, उपाध्यक्ष- रेव्ह.रविन्द्र मसीह, कार्यकारणी सचिव/कोषाध्यक्ष- रेव्ह.अतुल आर्थर, रिकार्डिंग सचिव- संदीप लाल, सहसचिव-अनुराग प्रकाश, कार्यकारणी सदस्य- श्री ए.ए.लुका राजेश बेंजामिन, असीम नाथ,
मेम्बर एट लार्ज- एडवोकेट हैरिस लाल, हैरी न्यूटन, एस जूलियस, श्रीमती लता अकविल्ला, शैलेन्द्र टाइट्स, प्रदीप स्काट, सुजीत नथानीयल, दीपिका लाल, महेंद्र मंडल, नूतन लाल, निर्मल आर्थर, पी.के.दान , दिव्यराज जीनस, सिल्विया साय, प्रमुख सलाहकार- रेव्ह.ए.के.नाथ, रेव्ह.आई.आर सोना, रेव्ह.व्ही. पी. विक्रम


























