Damrua

जिला जीपीएम के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोगीसार में महिंद्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड द्वारा फसल प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया 

 

 महिंद्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड का फसल प्रदर्शन कार्यक्रम
Screenshot 2025 11 10 07 45 25 04 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
प्रशांत डेनियल 7828438374         जिला जीपीएम के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोगीसार में महिंद्रा एग्री सोल्यूशन लिमिटेड द्वारा फसल प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया                      जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जोगीसार मे फसल प्रदर्शिनी का कार्यक्रम रखा गया क्षेत्र में लगने वाले प्रमुख देर किस्म की वैरायटी और कम दिन में पकने वाली दोनो अवधि के फसलों की जानकारी किसान संगोष्ठी कार्यक्रम रख कर दिया गया 

जिसमें 120- 125 दिन में पकने वाली रिसर्च वैरायटी *MPR 404* एवं हाइब्रिड *महिंद्रा 3030 प्लस* के फसल को दिखाकर किसानों को बाली की लंबाई , दानों का भराव एवं लगभग उपज के बारे में जानकारी दी गई

इस कार्यक्रम की रूपेखा कंपनी प्रतिनिधि शिवचरण पॉल जी के द्वारा बनाया गया तथा कार्य का विस्तार फील्ड ऑफिसर नीरज पाल के द्वारा किया गया एवं पूरे फसल संबंधित जानकारी शिवचरण पॉल के द्वारा दी गई जिसमें महिंद्रा कंपनी के उन्नत तकनीक से विकसित की गई किस्मों के बारे में बताया गया साथ ही इस कार्यक्रम में महिंद्रा सीड्स कंपनी के जीपीएम जिले के *अधिकृत विक्रेता* शुभम तिवारी फर्म मानस कृषि सेवा केंद्र पेंड्रा भी शामिल रहे तथा उनके द्वारा भी किसानों के प्रश्नों का निराकरण किया गया,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका ग्राम प्रधान गौतम भानु जी , प्रवीण कैवर्ट, सुरेश पैकरा , अनिल पैकरा , लखन ठाकुर , दिलीप तिवारी एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram