Damrua

इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने किसानो की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने किसानो की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
IMG 20251028 WA0326

 

मामला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है जहाँ  किसानों की धान खरीदी को लेकर पंजीयन नहीं हो पा रहा है किसान के खेत की गोदावरी तो की जा रही है लेकिन एक किसान की जमीन दो तीन जगह पर होती लेकिन पंजीयन एक जमीन का किया जा रहा है बाकी खेती का पंजीयन नहीं हो रहा है जिसे किसान चिन्ता में डूबे हुए हैं कि उनके धान का क्या होगा कैसे बेचेंगे इसी मामले को लेकर किसानों ने अर्चना पोर्ते पूर्व सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग शंकर कवर के साथ जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के साथ सभी इंटक जिला कार्यालय में एकत्रित हुए उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए किसानों की समस्या से अवगत कराया साथ ही अर्चना पोर्ते ने रेत खदान को आन लाइन ठेका दिए जाने का विरोध किया है गरीब आदिवासियों को जो अधिकार दिया गया है उसका हनन भाजपा सरकार कर रही है बड़े बड़े उद्योग पतियों को रेत का ठेका देने से गरीब मजदूर किसान को रेत नहीं लाने दिया जाता जिससे सभी आवास के कार्य प्रभावित हो रहे हैं

Screenshot 2025 10 28 18 46 30 47 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से अर्चना पोर्ते पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संकर सिंह कवर पुष्पराज  सिंह, एवं काफी संख्या में किसान आदिवासी शामिल रहे

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram