नर्मदा खंड साहू समाज के द्वारा पुनः साहू समाज मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए दिलीप साहू
🌹 दिनांक 24-10-25 दिन शुक्रवार को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही नर्मदा खंड साहू समाज के पदाधिकारी श्री रमेश साहूजी अध्यक्ष जिला नर्मदा खन्ड साहू समाज , संरक्षक श्री अशोक साहू जी, जिला उपाध्यक्ष श्री शंकर साहू जी, श्री मनोज साहू जी, जिला सचिव श्री विश्वनाथ साहू जी, तहसील पेंड्रा अध्यक्ष श्री आनंद साहू जी की उपस्थिति में तहसील मरवाही के पदाधिकारीयों का गठन किया गया।
जिसमें तहसील मरवाही के अध्यक्ष के रूप में पुनः श्री दिलीप साहू जी (अमेराटिकरा ) को चुना गया, और उपाध्यक्ष 1 श्री कोमल साहू जी (मड़वाही) एवं 2 श्रीमती मीरा देवनारायण साहू जी (दानिकुंडी) को चुना गया, सचिव के रूप में श्री देवेंद्र साहू जी (लाला)मड़वाही एवं श्रीमती आशा सुरेश साहू जी (मड़वाही) को चुना गया, साथ ही नर्मदा खंड साहू समाज के सदस्यता भी साहू समाज के सम्माननीय जनों को नर्मदा खंड साहू समाज द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर सदस्यता दिलाया गया।