आरोग्य श्री हॉस्पिटल मरवाही मे निशुल्क हड्डी रोग शिविर का विशाल आयोजन
अभय वाल्टर की रिपोर्ट जीपीएम मरवाही
आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम मरवाही में आरोग्य श्री हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क हड्डी रोग शिविर का आयोजन किया गया! मरवाही के आरोग्य श्री हॉस्पिटल में विशाल आयोजन
मे हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगोंका निशुल्क इलाज बाहर से आये विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा किया गया जो की मरवाही क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है।
यह शिविर उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो जोड़ों का दर्द/गठिया, फ्रैक्चर या पुरानी चोट, कमर/गर्दन/रीढ़ का दर्द और हड्डियों की कमजोरी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
शिविर में डॉ. वैभव कौशिक (एम.बी.बी.एस., ऑर्थो सर्जन) अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके साथ ही पूर्व विधायक डॉ. के. के. धुर्व, डॉ. एन. के. जायसवाल, और स्टाफ सदस्य रवि प्रजापति सहित अन्य लोग भी उपस्थित हैं, जो इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
मरीजों को हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ की सभी समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त करने का मौका मिल रहा है। यह पहल क्षेत्र के लोगों को विशेष चिकित्सा सलाह और स्वास्थ्य जांच सुलभ कराने के उद्देश्य से की गई है।
शिविर का स्थान: आरोग्य श्री हॉस्पिटल, गायत्री मंदिर के पास, मरवाही (छ.ग.)।
इच्छुक लोग आगे भी इलाज हेतु समय समय पर लगने वाले इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं और अपनी हड्डी और जोड़ों से संबंधित समस्याओं का विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।