शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमधा की छात्रा ने जिले का बढ़ाया गौरव. ईश्वरी भगत ने जीता गोल्ड मैडल
गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम निमधा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमधा की छात्रा ईश्वरी भगत ने 25वीं राज्य श्री शालेय क्रीडा प्रतियोगिता बालिका 19 वर्ष 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण छेत्र मे पढ़ने वाली बालिकाये निरंतर पर्याप्त संसाधन नही होने के बावजूद भी मेहनत करती है और देश के लिए कुछ करने का जज़्बा रखती है इसी तारतम में गांव की बेटी ने गोल्ड मैडल हासिल कर ना केवल ग्राम का स्कूल का अपितु जिले को भी गौरवान्वित किया है
बालिका ने इसका श्रेय खेल शिक्षक कपिल करेलिया को दिया है जो लगातार बच्चो को खेल के प्रति उत्साहित करते है और लगातार स्वम भी बहोत लगन और मेहनत से अपना कार्य करते है वही विद्यालय की प्राचार्य एस. डेनियल भी अपने स्कूल मे कड़ा अनुशासन रख बच्चो एवं शिक्षकों को भी नियमित अनुशासन में रखती हैं वही व्याख्याता विजेंद्र चौहान भी समय-समय पर बच्चों को उत्साह वर्धन एवं अच्छी शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए दिखाई देते हैं. जिससे छात्राओं का भविष्य सुनहरा दिखाई देता है
