Damrua

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सफलतापूर्वक विशेष ग्रामसभा आयोजित

प्रशांत डेनियल 7828438374

 आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सफलतापूर्वआदिक विशेष ग्रामसभा आयोजित

Screenshot 2025 10 04 18 03 44 80 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 एवं 03 अक्टूबर 2025 को अभियान में सम्मिलित 169 ग्रामों में एक साथ ग्राम सभाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में विलेज विज़न प्लान 2030 का अनुमोदन कराया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों की सहभागिता से विकास की दिशा तय करने का महत्त्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ।

Screenshot 2025 10 04 18 03 34 76 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कृषि, सिंचाई, पेयजल, स्वच्छता, सड़क, डिजिटल सुविधा सहित अन्य क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर किए जाने वाले दीर्घकालिक योजनाओं को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभाओं में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वर्ष 2030 तक ग्रामों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

Screenshot 2025 10 04 18 03 05 38 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 10 04 18 02 55 61 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी जी ने कहा कि “ग्राम सभा लोकतंत्र की नींव है। जब ग्रामीण स्वयं अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर विकास योजना तय करते हैं, तभी ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता और समग्र विकास संभव हो पाता है। उन्होने कहा कि “विलेज विज़न प्लान 2030 केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि आने वाले वर्षों में ग्रामों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का रोडमैप है। आदिवासीयों की सक्रिय भागीदारी ही इसे सफल बनाएगी।” यह आयोजन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आदिवासीयों में आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram