प्रशांत डेनियल 7828438374
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सफलतापूर्वआदिक विशेष ग्रामसभा आयोजित
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 एवं 03 अक्टूबर 2025 को अभियान में सम्मिलित 169 ग्रामों में एक साथ ग्राम सभाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में विलेज विज़न प्लान 2030 का अनुमोदन कराया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों की सहभागिता से विकास की दिशा तय करने का महत्त्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, कृषि, सिंचाई, पेयजल, स्वच्छता, सड़क, डिजिटल सुविधा सहित अन्य क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर किए जाने वाले दीर्घकालिक योजनाओं को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभाओं में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वर्ष 2030 तक ग्रामों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी जी ने कहा कि “ग्राम सभा लोकतंत्र की नींव है। जब ग्रामीण स्वयं अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर विकास योजना तय करते हैं, तभी ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता और समग्र विकास संभव हो पाता है। उन्होने कहा कि “विलेज विज़न प्लान 2030 केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि आने वाले वर्षों में ग्रामों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का रोडमैप है। आदिवासीयों की सक्रिय भागीदारी ही इसे सफल बनाएगी।” यह आयोजन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आदिवासीयों में आत्मनिर्भरता और सामूहिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।