Damrua

डांडिया रास का जबरदस्त आयोजन अखिलेश पांडे ने की शिरकत 

डांडिया रास का जबरदस्त आयोजन अखिलेश पांडे ने की शिरकत

मरवाही:- जिला गौरेला पंडा मरवाही के आदिवासी क्षेत्र मरवाही में पहली बार डांडिया रास महोत्सव का आयोजन किया गया दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन एवं स्वास्तिक स्किल डेवलपमेंट एंड एजुकेशन के बैनर तले आयोजित इस डांडिया महोत्सव को भरपूर समर्थन और सहयोग मिला।

IMG 20251001 081759
Oplus_131072

IMG 20251001 081746

मरवाही जैसे छोटे क्षेत्र में हजारों लोगों ने इस डांडिया रास में अपनी प्रस्तुति दी और डांडिया के माध्यम से माता रानी के प्रति अपनी श्रद्धाऔर भक्ति समर्पित की।

IMG 20251001 081734
Oplus_131072
IMG 20251001 081722
Oplus_131072

इस डांडिया रास महोत्सव की तैयारी आयोजन समिति के द्वारा विगत दो महीनों से की जा रही थी इस आयोजन को उद्देश्य आदिवासी क्षेत्र में देश की परंपराओं धार्मिक आस्था को जन जन तक पहुंचाना तथा व्यक्ति विशेष की नई पहचान तथा उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना था।

IMG 20251001 081708
Oplus_131072

छत्तीसगढ़ फिल्म के एक्टर डायरेक्टर विश्व रिकार्ड भारत श्री अखिलेश पांडे ने इस डांडिया रास में पहुंचकर कार्यक्रम को चार चांद लगाए इसके साथ-साथ बघेली युटुबर अवध प्रजा ने अपने बघेली अंदाज में लोगों को खूब लुभाया।

बॉबी सिंह की उपस्थिति और मनमोहक नृत्य ने सभी लोगों को खूब आकर्षित किया आपको बता दें कि दिनांक 28 सितंबर से 29 सितंबर तक दक्षिणाम सेवा फाउंडेशन एवं स्वास्तिक स्किल डेवलपमेंट ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय डांडिया रास एवं फैशन इवेंट का आयोजन किया था जिस पर छोटे बच्चों ने रैंप पर अपनी चुलबुली प्रस्तुति दे तथा उनके बीच छोटी सी फैशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिस पर उन्हें पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

साथ ही डांडिया रास के समापन के अवसर पर गरबा प्रतियोगिता का भी परिणाम घोषित किया गया जिस पर प्रथम प्रतिभागी के रूप में रास गरबा मरवाही ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति द्वारा रखे गए प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को फिल्म एक्टर अखिलेश पांडे ने अवार्ड देकर उनका हौसला बढ़ाया।।

अखिलेश पांडे ने बताया कि वह पहली बार मरवाही आए हैं और मरवाही में गरबा डांडिया के प्रति इतना उत्साह देखकर वह अभिभूत है, उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में थे और अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर मरवाही इस डांडिया उत्सव में शामिल होने के लिए आए हैं।

सभी डांडिया ग्रुप के साथ अखिलेश पांडे एवं अन्य मेहमानों ने अपनी नृत्य कला का प्रस्तुतीकरण भी किया।

सभी प्रतिभागी दर्शक एवं आए हुए मेहमान ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी ने एक और में ऐसे आयोजन को बार-बार करने का आग्रह किया।

इस संपूर्ण आयोजन में विजय शंकर सोनी परिवार का विशेष सहयोग मिला।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram