Damrua

जामा मस्जिद पेंड्रा के मुतवल्ली चुनाव में हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीत

प्रशांत डेनियल 7828438374

जामा मस्जिद पेंड्रा के मुतवल्ली चुनाव में हाजी मोहम्मद शहाबुद्दीन की जीत
Screenshot 2025 09 14 19 04 17 52 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

13 तारीख को हुए हुए मुतवल्ली के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में बड़े उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें कुल 543 मतदाताओं में से 453 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद सादिक खान के बीच सीधी टक्कर रही।

मतगणना में मोहम्मद शहाबुद्दीन को 229 और मोहम्मद सादिक खान को 224 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कड़ी टक्कर में 5 मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर में मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन को मिली जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई पेंड्रा शहर के लोगों ने मोहम्मद शहाबुद्दीन का फूल-मालाओं आतिसबाज़ी से स्वागत किया और मिठाइयाँ बाँटकर जीत का जश्न मनाया।
मोहम्मद शहाबुद्दीन लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। वे समाज के सुख-दुख में हमेशा आगे रहते हैं और शिक्षा, जरूरतमंदों की मदद तथा सामाजिक सौहार्द्र के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और सामाजिक जुड़ाव ने ही उन्हें इस चुनाव में जीत दिलाई। मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस जीत का श्रेय पेंड्रा की पूरी आवाम और समर्थकों को दिया है। शहाबुद्दीन दी जीत पर हाजी इदरीश मंसूरी, हाजी अब्दुल अलीम, हाजी के.के.अहमद,हाजी इकबाल मंसूरी, हाफिज फजलुर्रहमान,हाजी सलीम सिद्दीकी, यूनुस कुरैशी,वरिष्ठ पार्षद शाहिद राईन,पूर्व पार्षद अंसार जुंजनी तावीज खान, अब्दुल हबीब( कटैया भाई)शहबान खान,अशफाक मंसूरी,फारुख मोहम्मद, यासर मंसूरी,गुलशन खान,हाजी अब्दुल कादिर,उजैर मंसूरी,आसिम मंसूरी, अनवर मंसूरी,आसिफ मंसूरी, इस्ताक मंसूरी, अलीम राईन,मुजाहिद राईन डॉ यूसुफ ख़ान ,नईम खान,रज्जाक खान,फरीद राईन,फिरोज खान,आदिल मंसूरी,मो.असबात, इमरान खान, सलमान राईन,अब्दुल रशीद,सद्दाम कुरैशी,मो.लुकमान, हारून रशीद,मो.मकसूद(शेरू भाई) हमीद राईन,जाहिद मंसूरी,अर्श मंसूरी,अमन अफरीदी,खुर्शीद आलम कुरैशी, सुल्तान राईन,सफीक राईन,अशरफ अली,शहादत अली,शौकत राईन,अय्यूब राईन,अय्यूब सलमानी,इरशाद मंसूरी,सद्दाम राईन उर्फ गोलू ,रिजवान कुरैशी,शकील अंसारी,उमर मंसूरी,इदरीश अंसारी,फरहान कुरैशी शामिल रहे।ने उन्हें मुबारकबाद दे हर्ष व्यक्त किया ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram