Damrua

जिले में फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा दुबटीया में हुई दुर्घटना के बाद घायल मा बेटे को तत्काल यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय ने उठाकर पहुंचाया जिला अस्पताल

जिले में फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा दुबटीया में हुई दुर्घटना के बाद घायल मा बेटे को तत्काल यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय ने उठाकर पहुंचाया जिला अस्पताल

Screenshot 2025 09 13 11 31 10 50 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
Screenshot 2025 09 13 11 30 39 59 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

घायल लोकेश कुमार कोलवीरा का रहने वाला था जो अपनी मां को पेंड्रा अस्पताल से इलाज करा कर कोलवीरा जा रहा था वहीं दुबटियां के पास पिकअप वाहन से टकराकर मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गईं जिसमें बेटे को चोट आई जिसे यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय के द्वारा तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया जो की अपने आप मे सराहनीय पहल है. समाज सेवा के छेत्र मे. इससे लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए और लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए.  दोनों जवानों की सराहना जिले मे हो रही है. इन्होंनो अपने जवाबदार नागरिक होने का परिचय दिया है इस कार्य से.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram