जिले में फिर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा दुबटीया में हुई दुर्घटना के बाद घायल मा बेटे को तत्काल यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय ने उठाकर पहुंचाया जिला अस्पताल
घायल लोकेश कुमार कोलवीरा का रहने वाला था जो अपनी मां को पेंड्रा अस्पताल से इलाज करा कर कोलवीरा जा रहा था वहीं दुबटियां के पास पिकअप वाहन से टकराकर मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गईं जिसमें बेटे को चोट आई जिसे यातायात सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला और विकास पाण्डेय के द्वारा तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया जो की अपने आप मे सराहनीय पहल है. समाज सेवा के छेत्र मे. इससे लोगो को प्रेरणा लेनी चाहिए और लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए. दोनों जवानों की सराहना जिले मे हो रही है. इन्होंनो अपने जवाबदार नागरिक होने का परिचय दिया है इस कार्य से.