Damrua

पेंड्रा की संगीता साहू को मिला शिल्पा शेट्टी और अन्य फैली हस्तियों के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड

संगीता साहू को मिला शिल्पा शेट्टी और अन्य फैली हस्तियों के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड

IMG 20250904 WA0231

प्रशांत डेनियल 7828438374

पेंड्रा की रहनेवाली और वर्तमान में भिलाई में कार्यरत श्रीमती संगीता साहू को अहमदाबाद के एक इवेंट में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

IMG 20250904 WA0232

दरअसल अहमदाबाद में ब्यूटी क्लब एसोसिएशन द्वारा ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के सभी प्रदेशों से मेकअप आर्टिस्ट को यहां परफॉर्मेंस के लिए निमंत्रित किया गया था ।

IMG 20250904 WA0230

इस आयोजन की मुख्य अतिथि फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, जरीन खान और ब्राजील के सबसे बड़े मेकअप आर्टिस्ट अलकांता जो 30 देश में मेकअप का प्रशिक्षण दे चुके हैं मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। यहां देश की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्टों ने अपनी परफॉर्मेंस दी जिसकी साबी अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। आयोजन के समापन के अवसर पर शिल्पा शेट्टी और अन्य अतिथियों के हाथों बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड संगीता साहू को प्रदान किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया था जोकि काफी दिनों से अपने काम को लेकर के नेशनल लेबल पर प्रसिद्धि पा रहे थे। वहीं बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड देते समय शिल्पा शेट्टी ने संगीता साहू के हुनर की जमकर सराहना की और आगे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अवार्ड मिलने के बाद संगीता साहू ने कहा कि हमारे कामों की जब इस प्रकार इतनी बड़ी और जानी मानी हस्तियों के द्वारा प्रशंसा की जाती है और पुरस्कृत किया जाता है तो सुकून मिलता है साथ ही आगे मेकअप के क्षेत्र में और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं संगीता साहू को इस सफलता पर पेंड्रा और भिलाई के लोगों ने बधाइयां दी हैं…..

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram