प्रशांत डेनियल जीपीएम 7828438374
राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सुंदर सिंह कुशराम ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 सितम्बर 2025/ जिला मुख्यालय से दूरस्थ आदिवासी अंचल बस्ती बगरा आमगांव के खिलाड़ी सुंदर सिंह कुशराम ने 47 वीं राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा कुश्ती) प्रतियोगिता जो कि लुधियाना पंजाब में आयोजित किया गया, गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 16 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया। यह जानकारी पैरा स्पोर्ट्स खेल संघ के सचिव दिनेश सिंह दाऊ ने दी। उन्होंने ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पेण्ड्रारोड पर पहुंचने पर स्वर्ण पदकवीर का स्वागत बाजा गाजा के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रोशनी तापश शर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला, अजय पेन्द्रो अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज , शोमा मार्को, सुर्यवंशी, मनीष सिंह धुर्वे युवा प्रभाग, भुवाल सिंह पैकरा,किशन राठौर, प्रवीण कौशिक, गणेश राठौर,रामकुमार कोराम,बालम सिंह पोर्ते, चन्द्रशेखर, मुकेश,जयश्री वरकड़े,भानमती वाकरे,कमला मार्को एवं गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों, खेल संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।