Damrua

मरवाही के मजदूर भुगतान ना मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास.

मरवाही के मजदूर भुगतान ना मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास.

IMG 20250903 WA0341

 

 

पूरा मामला ग्राम मरवाही के मजदूरों का है जहां ज्योतिपुर निवासी एक शासकीय टीचर के द्वारा मजदूरों से दो महीने तक अपने मकान का कार्य कराया गया जिसमें कुछ नाबालिक लड़कों से भी काम कराया गया है वहीं जब काम आखरी होने लगा तो मजदूर सुरज सिंग गोंड के द्वारा अपनी मजदूरी का हिसाब करने की बात कही जिस पर टीचर आज कल करते हुए घुमाने लगा जिसके बाद सूरज को सारे लेवर मिस्त्री अपने पैसे के लिए दबाव बनाने लगे तो परेशान होकर सूरज ने सभी मजदूरों को लेकर टीचर के घर पहुंचा और मजदूरी देने की बात कही लेकिन टीचर के द्वारा पैसा देने से इंकार करते हुए मजदूरों को उल्टा सीधा चिल्लाने लगा और जहां जाना है जाओ पैसा नहीं दुंगा कहते हुए अपने घर से भगा दिया जिसके बाद गरीब आदिवासी मजदूर इधर उधर भटकते हुए पार्षद पति वार्ड नंबर 12असलम खान से अपनी पीड़ा बताई जिसके बाद असलम खान ने मजदूरों को जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में जाने की सलाह दी जिसके बाद मजदूर पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के पास और अपनी सारी पीड़ा बताई सारी बात सुनने के बाद मजदूरों गरीब आदिवासी की आवाज इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने मजदूरों को आश्वाशन देते हुए वापस भेज दिया और तीन दिन बाद आने की बात कही वही इसकी जानकारी हमारे मीडिया के साथियों को लगी जिसकी जानकारी लेने इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी के कार्यालय पहुंचे और जानकारी लेनी चाहिए कौन शासकीय टीचर है जिसके द्वारा इन मजदूरों की मजदूरी नहीं दी जा रही है जिसके जवाब में इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया कि मै अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता ना किसी शासकीय कर्मचारिय का नाम लेकर उनकी छवी खराब करना चाहता हूं मजदूरों ने शिकायत दी है बयान भी ले लिया गया है बाकी की जो कारवाई हमारे कार्यालय के द्वारा किया जाता है उसे अभी करने के बाद ही आप लोगों को कुछ बता पाऊंगा जिसके बाद हमारे संवादाता ने पूछा कि नाबालिक बच्चों से भी काम कराया गया है उसपे क्या कहना चाहेंगे वो तो एक आपराधिक मामला है जिसके जवाब में इंटक अध्यक्ष ने कहा कि अभी एक तरफ की शिकायत आई है दूसरे को भी अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा और इंटक का काम गरीब मजदूर के हक आधिकार को दिलाना है किसी को बदनाम करना या उसके खिलाफ मामला दर्ज कराना ये उद्देश्य नहीं है एक शासकीय कर्मचारिय है उसके खिलाफ जो शिकायत है उनसे बात कर मामले को निपटा दिया जाएगा इसलिए अभी आप लोग इस बारे में थोड़ा सब्र रखें शिकायत करने वाले मजदूरों में सूरज सिंग गोंड अजय खैरवार मेला खैरवार विजय खैरवार बालक खैरवार सजनी गोंड लोक साय भैंना रवि गोंड शालिनी गोंड

IMG 20250903 WA0340

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram