Damrua

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के 3 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ सफल समापन

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के 3 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ सफल समापन

Screenshot 2025 09 03 20 38 25 33 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

प्रशांत डेनियल 7828438374

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,
आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  समीरा पैकरा एवं विशिष्ट अतिथि राजा उपेंद्र बहादुर सिंह जी रहे। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समीरा पैकरा ने कहा कि “यह अभियान जनजातीय समुदाय तक शासन की योजनाओं की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मास्टर ट्रेनरों की भूमिका इस कार्य में अत्यंत अहम रहेगी, क्योंकि वे स्वयंसेवकों एवं क्षेत्रीय कर्मयोगियों को प्रशिक्षित कर ग्राम स्तर तक योजनाओं का लाभ दिलाने में सेतु का कार्य करेंगे।”

Screenshot 2025 09 03 20 38 37 34 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7
राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और मूल्य-आधारित सीख को व्यवहार में उतारना ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है। समाज में सेवा भाव और समर्पण की भावना से ही वास्तविक परिवर्तन संभव है।” कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रशिक्षकों ने 3 दिनों तक प्रतिभागियों को मूल्य आधारित शिक्षा, अभिसरण के लाभ, सामुदायिक सहभागिता, सेफ स्पेस निर्माण, ध्यान एवं मेडिटेशन गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। अंत में अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों ने यह संकल्प लिया कि वे इस अभियान को ग्राम स्तर तक पहुँचाकर जनजातीय समाज की उन्नति और सशक्तिकरण में सक्रिय योगदान देंगे। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मुकेश रावटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग  गोपेश मनहर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram