विधायक प्रणव मरपच्ची के प्रयास से जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के लिए राशि वित्त विभाग से स्वीकृत
विधायक प्रणव मरपच्ची ने लगातार मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
प्रशांत डेनियल 7828438374
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के लगातार की जा रही मांग और प्रयास से जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए 100 बिस्तर के नवीन जिला चिकित्सालय भवन की स्वीकृति बजट में स्वीकृति प्रदान की गई थी!
स्वास्थ्य सुविधा में पिछड़ते जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है जिसका परिणाम था कि इस वर्ष 100 बिस्तर के नवीन जिला चिकित्सालय भवन की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के बजट में प्राप्त हो गई थी जिसकी राशि 18.09 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति वित्त विभाग द्वारा की गई है!
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने बताया कि जिले वालों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा जिले को बड़ी सौगात के रूप में 100 बिस्तर का नया जिला अस्पताल दिया गया था, जिसके नवीन भवन के लिए छत्तीसगढ़ वित्त विभाग के द्वारा आज 18.09 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो गई है अब जल्द ही बाकी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नवीन भवन निर्माण को प्रारंभ किया जाएगा, जिले वासियों को नया सर्वसुविधायुक्त जिला चिकित्सालय भवन प्राप्त होगा, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने जिला वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है!