मॉर्निंग ब्रेकिंग
प्रशांत डेनियल 7828438374
मरवाही वनमंडल के ग्राम खुरपा मे भालू का आक्रमण
गौरेला पेंड्रा मरवाही वन मंडल में इस समय भालूओ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है ताजा मामला आज सुबह का है जहां ग्राम खुरपा निवासी बिहानू सिंह पिता चैन सिंह 43 वर्ष जो कि अपने घर के बाहर लगभग 100 मीटर की दूरी पर टहलने के लिए निकला हुआ था उसी समय एक भालू ने उस पर हमला कर दिया और बिहानू को काट लिया बिहानू ने अपने हाथ से भालू को धक्का देकर अपने से दूर किया और दौड़ कर अपने घर मे जा घुसा और अपनी जान बचाई. जिसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दे दी गई है अब देखना होगा कि वन विभाग पर कितना संज्ञान लेता है