Damrua

इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने की पुलिस अधीक्षक जीपीएम से मुलाकात. सौपी शिकायत मामला अमरपुर की महिला राजकुमारी गुप्ता का 

प्रशांत डेनियल 7828438374

 

IMG 20250825 WA0308

मामला ग्राम पंचायत अमरपुर की महिल राजकुमारी गुप्ता की जमीन का था जिसको धोखे से बेच दिया गया है जिसकी शिकायत राजकुमारी ने जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में की थी जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने दोषी सभी व्यक्तियों को बुलाया था और आपसी समझौता करने की बात कहीं थी लेकिन सभी लोगो ने बाद में इधर उधर की बात करते हुए मामले को टालने लगे जिसके बाद आज इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने इंटक की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक श्री भगत को ज्ञापन सौंपा और दोषी अशफाक मंसूरी कुसुम गुप्ता अंकित गुप्ता रोहित चौधरी सभी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है ज्ञापन में इंटक अध्यक्ष ने बताया है कि एक माह से रोहित चौधरी अशफाक मंसूरी कुसुम गुप्ता अंकित गुप्ता सभी घुमाने का कार्य कर रहे थे जिसे ये बात साफ हो गई है कि जब ये इंटक कार्यालय को घुमा रहे थे समझौता करने के नाम पर तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि इनके द्वारा राजकुमारी गुप्ता के साथ धोखा धड़ी ना किया गया हो क्यों इन लोगों ने इंटक जिला कार्यालय को बदनाम करने की कोशिश की है वरना यहां कोई भी अपनी शिकायत लेकर आते हैं तो उसपे तीन के बाद आगे कारवाई कर दी जाती है ये पहली बार हुवा है कि इन सभी लोगों आपसी समझौता करने के नाम पर मामले को टालते रहे हैं है इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने कारवाई करने की बात कही है और इन सब के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी बलराम देवगन आबिद खान नरेश मांझी मदन मोहन दसरथ मौजूद रहे

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram