Damrua

पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब परिसर में विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया पौध रोपण

पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब परिसर में विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया पौध रोपण

प्रेस क्लब विस्तार के लिए 10 लाख रूपए देने पेंड्रा नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जलान ने की घोषणा

ई-लाईब्रेरी के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने कोटा विधायक ने की घोषणा

प्रशांत डेनियल 7828438374

IMG 20250818 WA0717

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 अगस्त 2025/ पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब परिसर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में आज मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मरवाही मधुबाबा गुप्ता, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश जालान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे सहित अनेक अधिकारियों ने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।

IMG 20250818 WA0741
IMG 20250818 WA0734
IMG 20250818 WA0708
IMG 20250818 WA0697
IMG 20250818 WA0690

जीपीए जिले को पर्यावरण की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने जिला प्रशासन के सहयोग से पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रणव कुमार मरपची ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रेस क्लब द्वारा पौधे लगाने का यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मीडिया और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जंगलों को उजाड़ने से बचाना है और अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। पर्यावरण संरक्षण में समाज के सभी वर्ग के लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नगरीय विकास के लिए यथासंभव राशि की व्यवस्था भी करेंगे।

IMG 20250818 WA0681
IMG 20250818 WA0666
IMG 20250818 WA0651
IMG 20250818 WA0646
IMG 20250818 WA0642

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि मीडिया को सजग प्रहरी की भूमिका निभानी पड़ती है। जून से सितम्बर महीने में बारिश के दौरान वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर एक ही दिन में लगभग 45 हजार पौधों का रोपण किया गया, जिसमें मीडिया की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उन्हें सहेजकर रखने की जरूरत है। पौधे जब तक बड़े होकर फूलने-फलने नहीं लगते तब तक हमें उनकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने प्रेस क्लब के पौधा रोपण जैसे पुनित कार्य की सराहना की। पूर्व विधायक डॉ. के के ध्रुव एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौध रोपण के लिए अपील की।
अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा राकेश जालान ने पौधे लगाने के बाद एक पालक की तरह पौधों की देख-रेख और सुरक्षा करने की बात कही। उन्होंने प्रेस क्लब की मांग पर क्लब विस्तार के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसी तरह कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने ई-लाईब्रेरी के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। पौधा रोपण के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा आम, आंवला, शहतूत, कदम्ब, पीपल, पॉम आदि विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे उपलब्ध कराए गए। प्रेस क्लब भवन के पीछे लगभग एक एकड़ क्षेत्र में बाउंड्री के किनारे लगभग 40 पौधों का रोपण किया गया।

IMG 20250818 WA0562
IMG 20250818 WA0560
IMG 20250818 WA0566
IMG 20250818 WA0552
IMG 20250818 WA0544

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अखिलेश नामदेव ने पंडित माधवराव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय के प्रतिवेदन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस भवन के निर्माण में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक सहयोग का अमूल्य योगदान रहा। पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण कराया। इसके बाद जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से 7 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराई। तात्कालीन मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने 3 लाख रुपए की पुस्तकों का संकलन कर वाचनालय को समृद्ध किया। वहीं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने छात्र-छात्राओं के लिए शेड निर्माण हेतु 3 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान प्रेस क्लब भवन और वाचनालय के लिए लगातार खुले हाथ से सहयोग करते रहे हैं। आज यह वाचनालय न केवल पत्रकारों बल्कि आसपास के छात्रों के लिए भी अध्ययन और चिंतन का केंद्र बन चुका है। यहां से निकलने वाली ऊर्जा जिले के सामाजिक और शैक्षिक विकास को नई दिशा देती है। कार्यक्रम में पंडित माधवराव सप्रे जिला प्रेस क्लब गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सचिव शरद अग्रवाल सहित क्लब के सभी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram