Damrua

फर्जी तरीके से अपनी जमीन की रजिस्ट्री हो जाने से परेशान महिला पहुंची इंटक जिला कार्यालय. पेंड्रा के अमरपुर का मामला

फर्जी तरीके से अपनी जमीन की रजिस्ट्री हो जाने से परेशान महिला पहुंची इंटक जिला कार्यालय 

IMG 20250813 WA0467

पूरा मामला पेंड्रा के ग्राम पंचायत अमरपुर का  

राजकुमारी गुप्ता पिता निर्मल गुप्ता का है जिसकी जमीन धोखे से बल्कि यू कहें कि 420बीसी करते हुए रोहित चौधरी नमक व्यक्ति के पास बेच दी गई है जिसकी जानकारी लेने हमारे संवादाता जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी इंटक के पास उनके कार्यालय पहुंचे और मामले में सवाल करते हुए पूछा कि आज तक इस पीड़ित महिला को आप इंसाफ नहीं दिला पा रहे है जिसके जवाब में इंटक अध्यक्ष ने बताया कि सभी का बयान और जानकारी जुटा ली गई है और कुछ दिनों का समय दिया गया है आपसी समझौता करने के लिए जिसके बाद संवाददाता ने दूसरा सवाल पूछते हुए कहा कि आज तक आपके जिला कार्यालय में जो भी शिकायत आती है उसपे तो आप तीन दिन का समय दूसरी पार्टी को देते हैं और और जवाब नहीं दिया तो आगे कारवाई करने के लिए भेज देते फिर इस मामले में इतना समय देने की कोई वजह जिसके जवाब में इंटक अध्यक्ष ने कहा किसी के लिए कोई खास समय नहीं दिया गया है मामले की पूरी जानकारी जुटा ली गई है और दूसरे पक्ष ने समय मांगा था आपसी समझौता करने के लिए इसलिए इतना समय लग रहा है हमारे संवादाता ने फिर सवाल किया कि क्या जानकारी जुटाई जिसके ज़वाब में इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा कि हर चीज वक्त से पहले नहीं बताई जाती है हां कुछ जानकारी आप लोगों को जरूर देना चाहूंगा कि राजकुमारी के मानसिक रूप से कमजोरी का फायदा उठाते हुए उसकी जमीन को बेच दिया गया है किसने बेचा है उसका नाम पूछने पर इंटक अध्यक्ष ने हस्ते हुए कहा कि आप लोग जिस बात को बुलवाना चाह रहे हैं वो पहले ही बोल चुका और अभी भी बता रहा हूं अशफाक मंसूरी कुसुम गुप्ता रोहित चौधरी ये तीनों मिल कर गरीब की जमीन बेच दी और पीड़ित का खाता खुलवाया गया उसमें पचास हजार रुपए दो बार डाला भी गया है लेकिन a t m खुद रख कर सारा पैसा निकाल लिया गया है खाली खाता उसके हाथ में रखा दिया गया है इतना सब सबूत के बाद कोई कारवाई आज तक नहीं हुई ये पूछने पर इंटक अध्यक्ष ने झल्लाते हुवे कहा कि सात साल में ये पहला मामला है जिसमें थोड़ा समय लग गया है तो आप लोग ऐसा सवाल पूछ रहे हैं जैसे मै कोई सरकारी नौकर हूं उनसे तो कभी ऐसा सवाल नहीं पूछते हैं जो लाखों रुपए तनख्वाह लेते और आदमी देख कर कारवाई करते हैं आगे इंटक अध्यक्ष ने बताया कि कमजोर होने का फायदा उठाते हुए उसको अशफाक मंसूरी कुसुम गुप्ता ने आवास सुकृति होने की बात कह कर उसको तहसील कार्यालय पेंड्रारोड ले जाकर पावर अटॉर्नी अशफाक मंसूरी के नाम बनवा लिया गया और जमीन रोहित चौधरी को बेच दी गई एक लाख रुपए में 58डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और उसके बाद पीड़ित महिला का खाता खुलवाया गया यह कहते हुए कि आवास का पैसा आयेगा जिसके बाद उसके खाते में पैसा पचास हजार रुपए दो बार जमा कराया गया है लेकिन उस पैसे को भी a t m से निकाल लिया गया है और भी बहुत सारी जानकारी हमारे पास है और मेरे इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय भगत जी को और एड्सनल s p चंदेल जी को मौखिक रूप से दी जा चुकी उनके द्वारा मुझे लिखित सिकायत देने की बात कही गई है लेकिन इस जमाने में किसी के ऊपर भरोसा करना ही दुख का कारण बन जाता है और यही हो रहा है सभी ने आपसी समझौता की बात कही और मै समय दिया लेकिन 17तारिक को इंटक परिवार इन सब के खिलाफ शिकायत करेगी और तत्काल कारवाई की मांग की जाएगी

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram