Damrua

इंटक पदाधिकारियों के साथ पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी बिजली विभाग के डी के पास दिया ज्ञापन

इंटक पदाधिकारियों के साथ पहुंचे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी बिजली विभाग के d के पास दिया ज्ञापन

IMG 20250728 WA0313
IMG 20250728 WA0311

पूरा मामला दो दिन पहले का है जहां पर ग्राम पंचायत गोरखपुर के बेलगहना मोहल्ला में बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मेन लाइन के तार को काट कर छोड़ दिया गया था जिसके बाद उसी चालू लाइन में एक मासूम बच्चे का हाथ टच हो गया जिसे उसकी जान जा सकती थी लेकिन उसी समय गांव का ही सलीम नमक व्यक्ति ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए बिजली तार को डंडे से मारा जिसे बच्चा दूर गिर गया जहां उसे तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया जहां पर बच्चे की हालत को देखते हुए डाक्टर विश्वास ने जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम रिफर कर दिया जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा घटना स्थल से कुछ दूरी पर इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी का घर था रोने चिल्लाने की आवाज सुन इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी लेने पर गांव वालों ने बताया कि रात में जो लाइन मेन आए थे उनको बार बार मना किया गया था कि चालू लाइन का तार काट कर मत छोड़े लेकिन लाइन मेन ने कहां कुछ नहीं होता है और दूसरे दिन उसी तार की चपेट में एक मासूम बच्चा आ गया सारी जानकारी लेने के बाद इंटक अध्यक्ष ने बिजली विभाग के d e आज लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि चार लाइन में गए थे जिनमें एक विभाग का पर्मानेंट कर्मचारीय था जो नीचे खड़े होकर तीनों मजदूर वर्ग के लोगों से लाइन का कार्य करा रहा था और मना करने के बाद चालू लाइन को काट कर छोड़ना साफ साफ ये इशारा किसी साजिश की तरफ करता है जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए और सबसे पहले इनके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए वहीं दूसरी शिकायत देते हुए इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने ठेके पर चल रहे मजदूरों कि पूरी जानकारी मांगी है जो शासन के नियमानुसार विभाग में मजदूरों को रखने से पहले मांगी जाती है तीन दिन में करवाई नहीं होने पर इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा है कि ग्रामवासियों के साथ इंटक परिवार विभाग का घेराव करेगी ज्ञापन देने से पहले इनकी परिवार ने सलीम नमक व्यक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें एक हजार एक सो रुपए का चेक प्रदान किया और उसकी सूझ बूझ के लिए उनका धन्यवाद किया जिसे किसी गरीब के बच्चे की जान बच गई ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी अशोक शर्मा राकेश पुरी ओमकार पाण्डे मदन मोहन गोमति पुरी धन कुंवर दुर्गा पेड्रो एवं इंटक परिवार के लोगों बड़ी संख्या में शामिल हुवे

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram