प्रशांत डेनियल 7828438374
बिजली विभाग की घोर लापरवाही से मासूम बच्चे की जान खतरे में प्रशासन मौन. जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने गैर इरादतन हत्या की साजिश का मामला दर्ज करने की मांग की

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा दोषियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर विभाग में धरना मामला ग्राम पंचायत गोरखपुर के बेलगहना मोहल्ला का है जहां पर मेन लाइन के के तार को काट कर वही जमीन से दो तीन फिट में छोड़ कर लाइन मेन चले आए थे जबकि गांव के बीचों बीच का मामला था
और चालू लाइन की तार को काट कर छोड़ना ये किसी बड़ी सचिज की तरफ इशारा करता है जबकि उस वार्ड के पच इरशाद ने लाइन चेक कर रहे राकेश बुंदेला देवेन्द्र राठौर पिंकू राठौर दिलीप राठौर को बोला भी था कि चालू लाइन को आप लोग कैसे छोड़ कर जा रहे जिसके जवाब में लाइन चेक करने वाले कुछ नहीं होता है बोल कर चले आए जिसके बाद सुबह ही एक मासूम बच्चे के हाथ उस तार से टच हो गया और बच्चा तार से चिपक गया ये तो ऊपर वाले की तरफ से बच्चे की जिंदगी थी कि वहीं पर सलीम नमक व्यक्ति ने बड़े सूझ बुझ से काम लिया और तत्काल एक डंडे से तार को मारा जिसे तार दूर फेंका गया जिसके बच्चे को लोगों ने लेकर हॉस्पिटल भागे जहां पर डाक्टर विश्वास ने बच्चे ही हालत को देखते जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम के लिए भेज दिया जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी का घर भी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है रोने चिल्लाने की आवाज सुनते ही इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी देने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने गौरेला s d m को फोन लगाया लेकिन उनका नम्बर नहीं लगा जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने घटना की जगह का पूरा निरक्षण करने के बाद कहा है कि यह जानबूझ कर एक साजिश के तहत किया गया है वरना बारिश में पूरी बस्ती के बीचों बीच एक तिराहे के पोल से दूसरे तिराहे तक मेन लाइन को काट कर चालू छोड़ कर आना पूरे हिंदुस्तान की ये पहली घटना है जब की वहां का पंच और ग्राम वासियों ने मना भी किया है आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा है कि ये मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की जाएगी साथ ही जितने लाइन चेक करने आए थे उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरी जांच कर कारवाई करने की मांग की जाएगी
जिसके लिए सोमवार को जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक पूरे ग्राम वासियों के साथ बिजली विभाग के डी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी साथ इंटक अध्यक्ष ने सलीम नमक व्यक्ति की बहादुरी के लिए उसको सम्मानित करने की बात कहीं है इंटक जिला परिवार की ओर से ये बात बिल्कुल सही है कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है अब देखना होगा कि जितने भी लोग जो लाइन को चेक कर चालू हालत में छोड़ कर तार को काट कर वही छोड़ आए थे वो विभाग के लाइन मेन है या रोड से लाए हुवे मज़दूर थे जिनको लाइन देखने के लिए लगा दिया गया है और जिस तरह से इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने किसी बड़ी साजिश की बात कह रहें उसके पीछे क्या है देखना दिलचस्प होगा अब सोमवार तक इंतजार करना होगा