Damrua

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से मासूम बच्चे की जान खतरे में प्रशासन मौन. जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने गैर इरादतन हत्या की साजिश का मामला दर्ज करने की मांग की

प्रशांत डेनियल 7828438374

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से मासूम बच्चे की जान खतरे में प्रशासन मौन. जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने गैर इरादतन हत्या की साजिश का मामला दर्ज करने की मांग की

IMG 20250726 124606
Oplus_131072

Screenshot 2025 07 26 12 45 28 01 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

IMG 20250726 WA0261

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा दोषियों के खिलाफ कारवाई नहीं होने पर विभाग में धरना मामला ग्राम पंचायत गोरखपुर के बेलगहना मोहल्ला का है जहां पर मेन लाइन के के तार को काट कर वही जमीन से दो तीन फिट में छोड़ कर लाइन मेन चले आए थे जबकि गांव के बीचों बीच का मामला था

IMG 20250726 WA0259

और चालू लाइन की तार को काट कर छोड़ना ये किसी बड़ी सचिज की तरफ इशारा करता है जबकि उस वार्ड के पच इरशाद ने लाइन चेक कर रहे राकेश बुंदेला देवेन्द्र राठौर पिंकू राठौर दिलीप राठौर को बोला भी था कि चालू लाइन को आप लोग कैसे छोड़ कर जा रहे जिसके जवाब में लाइन चेक करने वाले कुछ नहीं होता है बोल कर चले आए जिसके बाद सुबह ही एक मासूम बच्चे के हाथ उस तार से टच हो गया और बच्चा तार से चिपक गया ये तो ऊपर वाले की तरफ से बच्चे की जिंदगी थी कि वहीं पर सलीम नमक व्यक्ति ने बड़े सूझ बुझ से काम लिया और तत्काल एक डंडे से तार को मारा जिसे तार दूर फेंका गया जिसके बच्चे को लोगों ने लेकर हॉस्पिटल भागे जहां पर डाक्टर विश्वास ने बच्चे ही हालत को देखते जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम के लिए भेज दिया जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा है इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी का घर भी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर है रोने चिल्लाने की आवाज सुनते ही इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी देने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने गौरेला s d m को फोन लगाया लेकिन उनका नम्बर नहीं लगा जिसके बाद इंटक अध्यक्ष ने घटना की जगह का पूरा निरक्षण करने के बाद कहा है कि यह जानबूझ कर एक साजिश के तहत किया गया है वरना बारिश में पूरी बस्ती के बीचों बीच एक तिराहे के पोल से दूसरे तिराहे तक मेन लाइन को काट कर चालू छोड़ कर आना पूरे हिंदुस्तान की ये पहली घटना है जब की वहां का पंच और ग्राम वासियों ने मना भी किया है आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा है कि ये मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की जाएगी साथ ही जितने लाइन चेक करने आए थे उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरी जांच कर कारवाई करने की मांग की जाएगी

IMG 20250726 WA0280

जिसके लिए सोमवार को जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक पूरे ग्राम वासियों के साथ बिजली विभाग के डी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी साथ इंटक अध्यक्ष ने सलीम नमक व्यक्ति की बहादुरी के लिए उसको सम्मानित करने की बात कहीं है इंटक जिला परिवार की ओर से ये बात बिल्कुल सही है कि बिजली विभाग की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है अब देखना होगा कि जितने भी लोग जो लाइन को चेक कर चालू हालत में छोड़ कर तार को काट कर वही छोड़ आए थे वो विभाग के लाइन मेन है या रोड से लाए हुवे मज़दूर थे जिनको लाइन देखने के लिए लगा दिया गया है और जिस तरह से इंटक अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने किसी बड़ी साजिश की बात कह रहें उसके पीछे क्या है देखना दिलचस्प होगा अब सोमवार तक इंतजार करना होगा

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram