गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम केवची में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनसुईया यादव नामक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह 5 बजे पिहरी पूटू जंगल में पत्तियां लेने गई अनसुईया की लाश झाड़ियों में सड़क किनारे मिली, जिसके सिर और पीठ पर गहरे वार के निशान थे।
मृतका के बेटे सतना प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि सुबह 6-7 बजे उठने पर उनकी मां घर पर नहीं थीं। गांव के बालम यादव ने उन्हें सूचना दी कि काठी पथरा गहिरा नाले के पास एक महिला का शव पड़ा है। शव देखने पर सतना ने पहचाना कि वह उनकी मां अनसुईया थीं। हत्या का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर है, जिसने धारदार हथियार से वार कर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारे का सुराग नहीं मिला है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।