आदिवासी बालक आश्रम पंडरी पानी में बच्चों को हॉस्टल के तरफ से बेग काफी पेन का वितरण किया गया उपस्थिति रहे इंटक जिलाध्यक्ष इदरीश अंसारी
हॉस्टल अधीक्षक सुनील धृतलहरे की अगुवाई मे पंडरी पानी बालक आश्रम मे बच्चो को बेग पेन कॉपी का वितरण किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा बालक आश्रम के गरीब मजदूर के बच्चों को हॉस्टल की तरफ से पुस्तक बस्ता वितरण करने की बात कही उन्होंने कहा कीजनप्रतिनिधि के हाथो सामान पाकर बच्चों का मनोबल बढ़ता है बच्चो को कापी पेन बस्ता कटर रबर तकरीबन चालीस बच्चों को बाटा गया इंटक परिवार को आज जिला जी पी एम में ही नहीं पूरे प्रदेश में लोग जानते हैं उसकी वजह यही है कि कोई भी गरीब मजदूर आदिवासी कभी भी किसी भी समय आवाज लगाते हैं और इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी खुद उस जगह पहुंच जाते या उनकी टीम पूरे देश के अंदर इंटक का संगठन है जो उद्योग फैक्ट्री मिल कोल इंडिया और बड़े बड़े इन्द्ररिस में काम करने वाले मजदूरों के लिए काम करता है उनके हक आधिकार के लिए समय समय पर सरकार से मांग करते हैं लेकिन ये पहला ऐसा मौका है जहां पर कोई उद्योग फैक्ट्री मिल नहीं है सिर्फ असंगठित क्षेत्र के मजदूर है उसके बाद भी आज लगातार सात साल से इंटक अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी इदरीश अंसारी सम्हाले हुवे और हर तरह की समस्या चाहे मजदूरों की रोजी मजदूरी की हो या किसानों के जमीन का मुआवजा हो खेती बड़ी से संबंधित हो कोई भी समस्या मजदूरों अपनी जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में लेकर जाते और उनके समस्या को सुनते ही इंटक अध्यक्ष संबंधित विभाग के अधिकारी से अपने स्तर पर उनकी बात को पहुंचाते और गरीब मजदूर किसान आदिवासियों की समस्या का समाधान कहीं न कहीं होता है दूसरी बात ये पहला कोई संगठन है जिसका जिला कार्यालय ब्लाक कार्यालय खोल कर रखा है
जहां किसी को इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है और मजदूर गरीब श्रमिक अपनी शिकायत लेकर सीधे पहुंच जाते हैं अगर इसी तरह सभी पार्टी के लोग कार्य करें तो किसी की मनमर्जी ना चलने पाए ना जिस प्रकार भ्रष्टाचार होता उसमें भी काफी हद तक विराम लगता इंटक संगठन के पदाधिकारियों को हमारी शुभकामनाएं है कि इसी तरह गरीब मजदूर किसान आदिवासियों की उम्मीद को हमेशा बनाए रखे और उनके हक आधिकार दिलाने के लिए काम करते हैं