पीड़िता ने पुलिस के रवैये से दुखी होकर प्रधानमंत्री, महिला आयोग, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखा पत्र
Damrua News / रायगढ़।
रायगढ़ में ट्रिपल तलाक का पहला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने की शिकायत महिला थाना रायगढ़ में दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना किसी वैध कारण के तीन बार “तलाक” कहकर घर से निकाल दिया।
हालांकि पीड़िता ने महिला थाना रायगढ़ में शिकायत की, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। पुलिस की निष्क्रियता और संवेदनहीन रवैये से दुखी होकर पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल, और पुलिस के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
पीड़िता ने पत्र में आग्रह किया है कि रायगढ़ पुलिस को महिला अधिकारों और विशेष रूप से ट्रिपल तलाक कानून की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी पीड़िता न्याय के लिए थानों में भटकने को मजबूर न हो और उसे त्वरित न्याय प्राप्त हो सके।
🔴 रायगढ़ में ट्रिपल तलाक की पीड़िता ने न्याय के लिए उठाई आवाज!
पति द्वारा तीन तलाक देने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब रायगढ़ पुलिस से न्याय नहीं मिला, तो उसने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, और राज्यपाल तक को पत्र लिखकर गुहार लगाई।
पीड़िता ने रायगढ़ पुलिस को महिला अधिकारों व ट्रिपल तलाक कानून की जानकारी देने और संवेदनशील बनाने की मांग की है।
✊ “अब कोई और महिला मेरी तरह भटके नहीं, हर पीड़िता को मिले त्वरित न्याय!”
#TripleTalaq #JusticeForWomen #RaigarhNews #PMModi #WomenRights #RaigarhPolice #LegalAwareness #DamruaNews #छत्तीसगढ़