प्रशांत डेनियल 7828438374
आयुष जिला प्रभारी डॉ. कैलाश के साथ हुए बदसलुकी मामले में सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा आजज अत्याचार निवारण के तहत मामला दर्ज करने की मांग





जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते दिनों आदिवासी समाज के डॉक्टर के साथ उनके चेंबर में घुसकर कुछ लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए बदसलूकी किया गया था जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना होता देख सर्व आदिवासी समाज ने श्रीयता कुरोठे और पति जयवर्धन उर्फ मनीष कुरोठे के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग की है उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. 15 जुलाई 2025 को इस विषय को लेकर आदिवासी समाज एक साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने जा रहा है समाज के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यदि अधिकारियों के साथ इस प्रकार का कार्य हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा हमारे क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी हमेशा से दबाए जाते हैं कुचले जाते है