Damrua

आयुष जिला प्रभारी डॉ. कैलाश के साथ हुए बदसलुकी मामले में सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा आजज अत्याचार निवारण के तहत मामला दर्ज करने की मांग

प्रशांत डेनियल 7828438374

आयुष जिला प्रभारी डॉ. कैलाश के साथ हुए बदसलुकी मामले में सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा आजज अत्याचार निवारण के तहत मामला दर्ज करने की मांग

IMG 20250709 214505
Oplus_131072
IMG 20250709 214442
Oplus_131072
IMG 20250709 214431
Oplus_131072
IMG 20250709 214356
Oplus_131072
IMG 20250709 214331
Oplus_131072

Screenshot 2025 07 09 21 42 44 90 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते दिनों आदिवासी समाज के डॉक्टर के साथ उनके चेंबर में घुसकर कुछ लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए बदसलूकी किया गया था जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना होता देख सर्व आदिवासी समाज ने श्रीयता कुरोठे और पति जयवर्धन उर्फ मनीष कुरोठे के ऊपर एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग की है उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. 15 जुलाई 2025 को इस विषय को लेकर आदिवासी समाज एक साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने जा रहा है समाज के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि यदि अधिकारियों के साथ इस प्रकार का कार्य हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा हमारे क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी हमेशा से दबाए जाते हैं कुचले जाते है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram