Damrua

सक्रिय महिला आरती श्याम के द्वारा समूह के खातों से लाखों रुपए का फर्जी हस्ताक्षर कर किया गया आहरण. जिसका लिखित कबूल नामा प्रस्तुत किया ग्राम वासियो ने बैंक कैशियर की भूमिका संदिग्ध

बड़ा खुलासा  

ग्राम पंचायत मेदुका मे लाखों की धोका धड़ी
सक्रिय महिला आरती श्याम के द्वारा समूह के खातों से लाखों रुपए का फर्जी हस्ताक्षर कर किया गया आहरण. जिसका लिखित कबूल नामा प्रस्तुत किया ग्राम वासियो ने

Screenshot 2025 07 04 10 24 15 88 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही मे महिलाओ को सशक्त बनाये जाने के लिए शासन ने बिहान समूह के माध्यम से लोगो को रोजगार देने का काम कर रहा है. और समय समय पर महिला समूह को मजबूत करने के लिए समूह और संगठन मे पैसे जमा कराया जाता है. ताकि उन पैसो का सही उपयोग किया जा सके और बेरोजगार महिलाओ को रोजगार का जरिया मिल सके.

Screenshot 2025 07 04 10 23 45 43 9515eed95ee72b7635bf2fb1017e37cd

 

शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लोग दुरपयोग कर रहे है
ग्राम पंचायत मेदुका से बड़ा ही चौकाने वाला सनसनी खेज मामला सामने आया है ग्राम पंचायत मेदुका से जहाँ की एक महिला आरती श्याम के ऊपर ग्राम की महिलाओ ने आरोप लगाया है की आरती श्याम जो की सक्रिय महिला है उसके द्वारा त्रिदेव महिला समूह के खाते से ₹600000 फर्जी दसखत और प्रस्ताव बना कर निकाल लिए गए. इसी प्रकार अन्य समूह के खाते से तीन-तीन लाख रुपए, एवं गौरी महिला समूह से cif का 60,000 रु बिना किसी की सहमति और जानकारी के निकाल लिया गया आरती श्याम के द्वारा. वही मामला तब संज्ञान मे आया ज़ब पास की महिला सुनीता कोराम ने बताया की उसके घर मे अलमारी से आरती श्याम ने 50 हजार रु नगद और पास बुक चोरी कर बैंक मे फ़र्ज़ी दस्तखत कर तीन किस्त में राशि उनके खाते से निकाल ली. जिसकी जानकारी मिलते ही सुनीता

IMG20250702104822 कोराम के द्वारा गौरेला थाने एवं स्टेट बैंक गौरेला में शिकायत की गयी.

IMG20250702104819

 

आज तो तब हो गई जब आरती शाम को इन सब विषयों का पता चला तो उसने चोरी करने की बात को स्वीकार किया और समूह खाते से पैसे निकालने की बात को भी स्वीकार किया एवं लिखित में 15 दिन के अंदर पैसा वापस करने की बात कही. और आरती श्याम ने बताया कि मैं फर्जी दसखत करके खाते से पैसे निकाले हैं.
समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इन सब तथ्यों में बैंक कैशियर की मिले भगत से आरती श्याम के द्वारा यह कार्य किया गया है क्योंकि बिना साइन वेरीफाई किये इतने ज्यादा पैसे का आहरण कैसे कर लिया गया. यह अपने आप में स्टेट बैंक की कर प्रणाली पर सवालिया निशान है. जबकि शिकायत थाने में की गई एवं बैंक में की गई उस पर कोई कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की गई यह भी एक बड़ा सवाल है. वही ग्राम की सरपंच ने भी बताया की यह महिला बहुत ज्यादा फर्जी है इसके द्वारा लोगों से आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति लेकर आवास, राशन, पेंसन, दिलाने की बात कह कर लोगो का सोसन किया जा रहा है सरपंच ने यह भी आरोप लगाया की आरती श्याम और ललिता जायसवाल जो की राशन वितरण भी करती है इनके द्वारा ग्राम में हुए फौत लोगों के नाम से भी आवंटन उठाया जाता है एवं इसे स्वयं डकार लिया जाता है मैंने सभी मृतकों के नाम काटने के लिए प्रस्ताव में साइन करके दिया था परंतु आरती श्याम के द्वारा इनका नाम कटवाया ही नही गया जिसकी जानकारी मुझे लगी है की फौत लोगो के नाम पर 3 महीने का राशन उठाया गया है वही आरती श्याम ने लोगो के साथ बहुत बड़ा फ़र्ज़ी वाड़ा किया है जिसकी जांच कर उसके सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Screenshot 2025 07 04 12 06 57 40 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
IMG20250630153006

वही समूह की जो परिक्षेत्र अधिकारी है वंदना पैकरा उस पर भी यह सवालिया निशान है वंदना पर पहले भी पैसों के लेनदेन के मामले पर सुर्खियों में बनी रही.
हमारी टीम बैंक प्रबंधक से जब बात करने पहुंची तो बैंक प्रबंधक ने इस प्रकार की बात को होने से इनकार कर दिया एवं किसी भी प्रकार की बाइट देने से मना किया. बैंक प्रबंधक एवं कैशियर का कहना है कि यदि समूह का कोई भी व्यक्ति चेक लेकर आता है तो उसे पर भुगतान कर दिया जाता है जबकि नियम बताता है कि समूह की महिलाओं को इकट्ठा होने पर ही भुगतान किया जाता है. जबकि एक गरीब व्यक्ति को बैंक के द्वारा थोड़ा सा साइन मिसमैच हो जाने या थोड़ी सी गलती हो जाने पर कितना ज्यादा घुमाया जाता है इस प्रकार के बहुत से मामले जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में उजागर होने की संभावना प्रतीत हो रही है जिसमें बैंक की अहम भूमिका निकाल कर सामने आएगी. इसकी शिकायत पीएमओ भारत सरकार से की जायेगी. ताकि इस भ्रष्टाचारी व्यवस्था का पर्दाफाश हो सके.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram