Damrua

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर. तेज बहाव में बही कार

प्रशांत डेनियल 7828438374

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर. तेज बहाव में बही कार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है, कई इलाकों में बारिश का कहर देखने मिल रहा है, वही जीपीएम जिले में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, और कई इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इस बीच, बारिश के कारण हुए हादसों और सड़क मार्गों के बाधित होने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

IMG 20250703 204316
Oplus_131072

आज जमकर हुयी बारिश से पेंड्रा के कारीआम बेलपत मार्ग पर जोगीसार के पास एक हादसा हुआ, जहां तेज बहाव में एक कार पुलिया से बह गई। बारिश के कारण नाला उफान पर था और सड़क के ऊपर से पानी बह रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर बहाव में चली गई। सतर्क ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला और जेसीबी की मदद से कार को नाले से निकालने की कोशिश की गई।

Screenshot 2025 07 03 20 39 37 17 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

Screenshot 2025 07 03 20 42 17 33 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

जिले के वनांचल और दूरस्थ इलाकों में बारिश मुसीबत बना है। पेंड्रा-बस्ती बगरा मुख्य मार्ग पर कोटमी खुर्द के पास कलेवा नाला उफान पर होने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। नाले का

Prashant Daniel

पानी सड़क के ऊपर से बहने के कारण मार्ग बंद हो गया, जिससे लोग घंटों रास्ते में फंसे रहे। यह मार्ग बस्ती बगरा से पेंड्रा और बिलासपुर जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता है, जिसके बाधित होने से बस्ती बगरा का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Screenshot 2025 07 03 20 39 23 40 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इसी तरह, जिला खरडी मार्ग भी घंटों तक बाधित रहा। इस मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से कई अन्य मार्ग भी प्रभावित हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही आने वाले दिनों में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram