Damrua

जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन एसडीएम को

जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन एसडीएम को

IMG 20250701 WA0524

कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जम कर साधा निशाना इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में बिजली कटौती किसानों की खाद समस्या स्कूल की फ्री शीट भर्ती जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने सेमरा तिराहा में सभी कांग्रेसी भारी संख्या में उपस्थित हुवे जहां पर मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं वहीं भाजपा सरकार में किसानों को सोसायटी से खाद नहीं दी जा रही है जबकि बजार में वही खाद बेची जा रही है आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा स्कूल में फ्री भर्ती नहीं दी जा रही है गरीब लोगों को खुलेआम पैसा लेकर भर्ती की जा रही है इंटक अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया कि जब किसी मुद्दे को लेकर हम लड़ाई लड़ने की बात करते थे तो ये बात कहीं जाती थी कि हक आधिकार के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी मगर भाजपा के नेता तो सड़क तक को नहीं छोड़े कुकर्म करने के लिए और देश में सिर्फ झूठ बोलने की दुकान खोल रखे हैं

IMG20250701151213

स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ते हुए हर्डल पर चढ़ गए हालांकि, पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बाद में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

IMG 20250701 WA0522

जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेंड्रा बाईपास सड़क निर्माण, किसानों को हो रही खाद बीज की समस्या, अघोषित बिजली कटौती, जिला अस्पताल में आव्यवस्थाएं, शिक्षकों की युक्ति युक्तकरण एवं 10000 विद्यालयों को बंद किए जाने, नई 67 शराब दुकान खोले जाने के एवं छत्तीसगढ़ में व्याप्त समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया था।।

IMG20250701160009

जिसमे क्षेत्र की समस्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सेमरा तिराहे में धरना दिया जिसमें कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला वही जिले के पेंड्रा में बायपास सड़क का निर्माण न होने के चलते लगातार हादसे व जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया, वहीं किसानों को खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता न होने जैसे कई मुद्दों पर घेरा गया था।।

IMG 20250702 080159
Oplus_131072
IMG 20250702 080257
Oplus_131072

वहीं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव ने पेण्ड्रा बाईपास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेण्ड्रा से बड़ी बड़ी मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता है बाईपास न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गया है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण होना चाहिए, संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण कर दिया गया है जिस वजह से लगभग 10000स्कूल बंद कर दिये गए हैं जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित पालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जहां छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार एक तरफ स्कूलों को युक्तिकरण के नाम पर बन्द कर रही।।

IMG 20250702 080238
Oplus_131072

वहीँ दूसरी ओर 67 नई शराब दुकानों को खोला जा रहा है इससे भाजपा की विष्णु देव सरकार की नियत साफ जाहिर होती है आप छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को शिक्षा से दूर ले चाहते हो और शराब दुकान खोलकर शराबी बनाने का काम करना कहते हो कांग्रेस पार्टी के होते हुए ये हम कभी होने नही देंगे। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहा जिला अस्पताल में आये दिन अव्यस्था देखी जाती है समय पर मरीजों को इलाज नही मिल पाता जिला अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बन कर रह गया।।

Screenshot 2025 07 02 07 59 46 18 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा की विद्युत कटौती की कोई समय सीमा ही नही है जब देखो तब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अघोषित बिजली कटौती होती है जिससे किसान के साथ ही आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही जब कांग्रेसी कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने लगे तो पुलिस के द्वारा बनाए गए अस्थाई बेरिकेड्स में पुलिस ने प्रदर्शन कारियो को रोक लिया इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद एसडीएम को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा गया था।।।
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram