जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क पर राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन एसडीएम को
कलेक्टर कार्यालय घेराव कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जम कर साधा निशाना इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में बिजली कटौती किसानों की खाद समस्या स्कूल की फ्री शीट भर्ती जिला हॉस्पिटल सेनेटोरियम में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने सेमरा तिराहा में सभी कांग्रेसी भारी संख्या में उपस्थित हुवे जहां पर मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं वहीं भाजपा सरकार में किसानों को सोसायटी से खाद नहीं दी जा रही है जबकि बजार में वही खाद बेची जा रही है आगे इंटक अध्यक्ष ने कहा स्कूल में फ्री भर्ती नहीं दी जा रही है गरीब लोगों को खुलेआम पैसा लेकर भर्ती की जा रही है इंटक अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया कि जब किसी मुद्दे को लेकर हम लड़ाई लड़ने की बात करते थे तो ये बात कहीं जाती थी कि हक आधिकार के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी मगर भाजपा के नेता तो सड़क तक को नहीं छोड़े कुकर्म करने के लिए और देश में सिर्फ झूठ बोलने की दुकान खोल रखे हैं
स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ते हुए हर्डल पर चढ़ गए हालांकि, पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बाद में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेंड्रा बाईपास सड़क निर्माण, किसानों को हो रही खाद बीज की समस्या, अघोषित बिजली कटौती, जिला अस्पताल में आव्यवस्थाएं, शिक्षकों की युक्ति युक्तकरण एवं 10000 विद्यालयों को बंद किए जाने, नई 67 शराब दुकान खोले जाने के एवं छत्तीसगढ़ में व्याप्त समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया था।।
जिसमे क्षेत्र की समस्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सेमरा तिराहे में धरना दिया जिसमें कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला वही जिले के पेंड्रा में बायपास सड़क का निर्माण न होने के चलते लगातार हादसे व जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया, वहीं किसानों को खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता न होने जैसे कई मुद्दों पर घेरा गया था।।
वहीं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव ने पेण्ड्रा बाईपास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पेण्ड्रा से बड़ी बड़ी मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता है बाईपास न होने की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गया है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण होना चाहिए, संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण कर दिया गया है जिस वजह से लगभग 10000स्कूल बंद कर दिये गए हैं जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं सहित पालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जहां छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार एक तरफ स्कूलों को युक्तिकरण के नाम पर बन्द कर रही।।
वहीँ दूसरी ओर 67 नई शराब दुकानों को खोला जा रहा है इससे भाजपा की विष्णु देव सरकार की नियत साफ जाहिर होती है आप छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को शिक्षा से दूर ले चाहते हो और शराब दुकान खोलकर शराबी बनाने का काम करना कहते हो कांग्रेस पार्टी के होते हुए ये हम कभी होने नही देंगे। पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कहा जिला अस्पताल में आये दिन अव्यस्था देखी जाती है समय पर मरीजों को इलाज नही मिल पाता जिला अस्पताल सिर्फ रिफर सेंटर बन कर रह गया।।