Damrua

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम निमधा मे बालको के एडमिशन को लेकर अज्ञात लोगो ने शासकीय कन्या हाई स्कूल में जड़ा ताला 

प्रशांत डेनियल

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम निमधा मे बालको एडमिशन को लेकर अज्ञात लोगो के शासकीय कन्या हाई स्कूल में जड़ा ताला.

IMG20250626105110
IMG20250626105109
IMG20250626105102
IMG20250626105057
IMG20250626105049

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम निमधा मे बालको के प्रवेश को लेकर काफी समय से शाला प्रबंधन एवं पालको के बीच में बातचीत चल रही थी. और पलकों की मांग थी कि बालकों को भी कन्या हाई स्कूल में एडमिशन दिया जाए ताकि जो बच्चे बाहर पढ़ने जाते हैं वह भी स्कूल में पढ़ सकें परन्तु शाला प्रबंधन का कहना है कि उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आनन फानन में बालकों को एडमिशन नहीं दिया जा सकता. बालकों का एडमिशन देने से पूर्व बैठक व्यवस्था एवं शौचालय व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण करनी जरूरी है जबकि पालक लगातार इस जिद में अड़े हुए हैं कि बालकों को एडमिशन दिया जाए जिसके तहत पालकों ने गुस्से में आकर कई बार इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन एवं डीईओ कार्यालय में की जहां से जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर बालकों के एडमिशन को अनुमति प्रदान करें परंतु सुविधा नहीं होने के कारण प्राचार्य ने कुछ समय के लिए एडमिशन पर रोक लगाई जिसके तहत पलकों ने असंतोष जताते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया जिसके कारण सारी बच्चियों स्कूल की रोड पर खड़ी  रही और स्कूल बंद रहा पढ़ाई प्रभावित हुई. जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है मौके पर आने पर पता चला कि स्कूल में ताले चढ़ा हुआ है किसने ताला जड़ा इसकी कोई जानकारी नहीं है शासन प्रशासन से अपील की है कि जल्द इस पर उचित कार्यवाही कर उचित निर्णय दिया जाए.

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी को फोन पर इसकी सूचना देने के पश्चात कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेकर अधिकारियों को स्कूल जाकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram